IELTS/TOEFL Exam के बिना भी विदेश में पढ़ पाएंगे स्टूडेंट्स, सरकार दे रही है Scholarship, करें आवेदन
DESY Summer Student Program: अगर आप विदेशों में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है.;
DESY Summer Student Program: अगर आप विदेशों में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है क्योंकि जर्मनी सरकार की तरफ से समर स्टूडेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसके तहत कोई भी छात्र अगर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है तो इस योजना का लाभ लेकर विदेश में आसानी से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है अब आपके मन मे सवाल आएगा समर स्टूडेंट प्रोग्राम है क्या आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योगिता क्या होगी अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े -
DESY Summer Student Program 2022 क्या है-
यह कार्यक्रम भौतिकी और संबंधित प्राकृतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन और मास्टर कार्यक्रम के छात्रों के लिए पेश किया जाता है। इस कार्यक्रम में छात्रों को हैम्बर्ग या ज़ुथेन साइटों पर अनुसंधान करने का आपको यहां पर मौका दिया जाएगा इस Summer Student Program के दो मुख्य भाग हैं। समूहों में कार्य परियोजनाओं के अलावा DESY में शोध विषयों से संबंधित अंग्रेजी भाषा में दिए जाने वाले लेक्चर की एक लिस्ट भी होगी। कहां पर लेक्चर आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर दिया जाएगा या तो आप को जूम के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर लेक्चरर की क्लासेस पूरी करनी होगी I
DESY Summer Student Program 2022 लाभ लेने लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे-
● CV
● Transcripts
● Two Recommendation letters
● Passport
● Identity
योजना के अंतर्गत कितने छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी-
योजना के अंतर्गत पूरी दुनिया से 100 छात्रों का चयन किया जाएगा और उनके पढ़ने लिखने का पूरा खर्च स्कॉलरशिप के माध्यम से उन्हें दिया जाएगा I
DESY Summer Student Program 2022 अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है-
● कार्यक्रम के लिए स्नातक और परास्नातक के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
● जर्मनी के नागरिक नहीं होने चाहिए।
● सभी अंतरराष्ट्रीय छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
● मास्टर डिग्री रखने वाले आवेदक आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
● उम्मीदवार DESY में पिछले छात्र नहीं होने चाहिए।
● आवेदन करता के पास बुनियादी कंप्यूटर कौशल होना चाहिए।
● अंग्रेजी भाषा में अच्छा
आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है-
आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2022