शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स 79,000 के पार; अल्ट्राटेक सीमेंट 4% चढ़ा
शेयर बाजार में आज यानी 27 जून को लगातार तीसरे दिन तेजी का दौर जारी रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,013 और निफ्टी ने 23,966 का नया ऑल टाइम हाई बनाया।;
मुंबई, 27 जून: शेयर बाजार में आज यानी 27 जून को लगातार तीसरे दिन तेजी का दौर जारी रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,013 और निफ्टी ने 23,966 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। अभी सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 23,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज 27 जून को बाजार का हाल
सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। यह 23,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिल रही है।
इधर, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी है। वहीं ऑटो और IT शेयर्स में गिरावट है। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 4% से ज्यादा की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
विदेशी बाजारों का रुख
- एशियाई बाजारों में आज गिरावट दर्ज की गई है।
- जापान के निक्केई और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में करीब 1% की गिरावट है।
- हांगकांग का हैंग सेंग 2% नीचे कारोबार कर रहा है।
- अमेरिकी बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी।
- डाउ जोन्स में 0.04% की तेजी रही थी।
- नैस्डैक 0.49% और S&P 500 इंडेक्स 0.16% की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का आज आखिरी दिन है। दो दिन में यह इश्यू 1.61 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 1.75 गुना, QIB में 0.15 गुना और NII कैटगरी में 3.14 गुना सब्सक्राइब हुआ।
नोट: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का दौर जारी रहना निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। हालांकि, विदेशी बाजारों में गिरावट चिंता का विषय हो सकती है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार की स्थिति पर नजर रखें और सोच-समझकर निवेश करें।