SBI के करोड़ो ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, बैंक ने किये कई खाते फ्रीज, चेक करें इनमें कहीं आपका तो नहीं

SBI Bank Account Freeze: भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है.

Update: 2022-07-07 07:21 GMT

SBI Bank Account Freeze News: भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. बता दें कि एसबीआई ग्राहकों के अकाउंट (SBI Account) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई ने कई कस्टमर्स के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं. इसका मतलब अब यह खाताधारक अपने अकाउंट से किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं. अब सवाल यह उठता है कि एसबीआई ने आखिर ऐसा क्यों किया? आइए जानते हैं उसके बारे में..

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम उन खाताधारकों के खिलाफ उठाया है जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी प्रक्रिया को कंप्लीट नहीं की है.

ग्राहकों का हुआ अकाउंट फ्रीज़:

यह मामला तब प्रकाश में आया जब एसबीआई कस्टमर गौरव अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा कि, 'मेरे अकाउंट पर लेने-देन की प्रक्रिया को रोक दिया गया है क्योंकि मैंने केवाईसी नहीं करवाई है। लेकिन किसी ने मुझे केवाईसी अपडेट (KYC Update) करने के लिए नहीं कहा था।'

इस पर कमेंट करते हुए SBI ने लिखा, 'RBI के नियमों का अनुसार ग्राहकों को समय-समय पर केवाईसी अपडेट करवाना है। ऐसे में जिन किसी ग्राहक की केवाआईसी प्रक्रिया अधूरी थी। उन्हें SMS सहित कई अन्य माध्यमों से इसकी जानकारी दी गई थी।'

बैंक ने आगे ट्वीट कर जानकारी दी कि, 'नोटिफिकेशन के अनुसार या तो आप अपने ब्रांच जाकर केवाईसी की प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करवा लें। या फिर अपने केवाईसी डाॅक्यूमेंट  (kyc documents) की एक काॅपी अपने रजिस्ट्रड ई-मेल आइडी (registered email id) से ब्रांच की ऑफिशियल ई-मेल आइडी पर भेज दें।'

किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?

पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार लेटर/कार्ड,मनरेगा कार्ड समेत पैन कार्ड एसबीआई बैंक अकाउंट केवाईसी (SBI Bank Account KYC) के लिए जरूरी है.

Tags:    

Similar News