Startup Business: बिज़नेस स्टार्टअप में अब सरकार करेगी मदद, अब शुरू करिये अपना कारोबार
Startup Business: केंद्रीय मंत्री एवं वाणिज्यिक मंत्री पियूष गोयल ने कहा है कि सरकार अब दखल देने की बजाय स्टार्टअप कंपनी को बढ़ावा देने का काम करेगी;
Startup Business: मोदी सरकार ने देश के युवाओं को भले ही वादे के अनुसार रोजगार ना दिया हो लेकिन युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए कई योजनाओं के ज़रिये लाभान्वित जरूर कर रही है, चाहे स्वरोजगार योजना हो या फिर युमा उद्यमी योजना इसका फायदा हर उस शख्स को मिल रहा है जिसे अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसों की ज़रूरत है।
केन्द्री उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने हाल ही में कहा है कि सरकार अब दखल देने की बजाय स्टार्टअप करने वाले युवाओं को बिज़नेस शुरू करने के लिए सपोर्ट करेगी। मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि स्टार्टअप में सरकार जितना ही कम दखल देगी,उससे बिज़नेस के सफल होने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है. गोयल ने कहा कि 'सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को ही लीजिए. यह भारत में इसलिए सफल है कि सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है. उद्यमियों को अपने लेवल पर काम करने देने और बेहद कम सरकारी हस्तक्षेप से वे कम लागत वाले किफायती समाधान लेकर सामने आएंगे. इससे उनकी गुणवत्ता और डिजाइन भी बेहतर होगी.'
सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम का आयोजन होना है
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) एक हफ्ते तक चलने वाले कार्यक्रम "सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम" (Celebrating Innovation Ecosystem) का आयोजन जनवरी 2022 में करेगा . इस नवाचार सप्ताह का मुख्य उद्देश्य देश के प्रमुख स्टार्टअप, उद्यमियों, निवेशकों, नीति-निर्माताओं और अन्य राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों को नवाचार और उद्यमिता पर विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के लिए एक साथ लाना और स्टार्टअप परितंत्र के विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं पर ज्ञान का लेना और बाटना होगा। नवाचार सप्ताह स्टार्टअप्स को बाजार पहुंच के ऑपर्चुनिटी प्रदान करने में मदद करेगा और स्टार्टअप्स में निवेश के लिए वैश्विक और घरेलू पूंजी जुटाने में मदद करेगा. इस आयोजन में भारत के उच्च गुणवत्ता, उच्च प्रौद्योगिकी और कम खर्चीले नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा.