कम लागत से शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की आमदनी

बेहद कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप हर महीने 2 साल से ज़्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

Update: 2021-09-25 08:51 GMT

business profit 

पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं। हालात  ये है की अब अनुभवी लोगों को भी कंपनियां हायर करने से बच रही हैं। ऐसे में बहुतायत लोग डिप्रेशन के भी शिकार हो रहे हैं। लेकिन आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. वैसे भी मेक इन इंडिया जा ज़माना है, आप चाहें तो थोड़े से जोखिम और नाममात्र के इन्वेस्टमेंट से मछली पालन बिज़नेस शुरू कर हर महीने लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। 

मछली पालन का  व्यवसाय 


सुनने में यह भले ही अजीब लगे की आखिर मछली पाल के कोई पैसे कैसे कमा सकता है, मगर ये बिज़नेस आपकी किस्मत बदल करे रख देगा। अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं है तो भी फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है। मछली पालन बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार आपको बिना ब्याज का लोन भी देती हैं और तो और सब्सडी भी देती है। बस आपको ज़रूरत है तो थोड़ी सी ज़मीन की जहाँ आप आर्टिफिशियल पौंड या फिर नर्सरी का निर्माण करें। 

ये होती है मछली पालन में मुनाफा कमाने की तकनीक 

फिशरीज़ बिज़नेस के लिए ( BIOFLOC  TECHNIQUE )जो एक बैक्टेरिया का नाम है। इसका इस्तेमाल करने से मछली पालन का व्यवसाय काफी आसान हो जाता है, इसमें 10 से 15  हज़ार लीटर के वाटर टैंक में मछलियों को डाला जाता है। इन टैंकों में मछली निकालना डालना और पानी बदलने की भी सुविधा रहती है। बायोफलॉक मछलियों के मल को प्रोटीन में तब्दील कर देता है जिसे मछलियां वापस खा लेती हैं, इससे फायदा ये होता है कि  पानी का टैंक जल्दी गन्दा नहीं होता और मछलियों के चारे में लगभग एक तिहाई की बचत भी हो जाती है ,अगर लगत की बात करें तो आपको एक टैंक की कीमत 1 लाख तक पड़ेगी और अच्छे स्तर पर बिज़नेस शुरू करने के लिए कम से कम 5 से 7  टैंकों में आपको मछली पालन शुरू करना पड़ेगा। हाँ अगर आपके पास पर्याप्त जमीन है तो तालाब खुदवा कर  भी आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

मात्र 25 हज़ार से भी शुरू कर सकते हैं बिज़नेस 

कई राज्य सरकार मछली पालन के लिए किसानों को ट्रेनिंग देती है, ट्रेनिंग लेने के बाद आप बिज़नेस को मात्र 25 हज़ार से शुरू कर सकते हैं शेष रकम सरकार आपको बतौर लोन के रूप में देगी। साथ ही बीमा का लाभ और सब्सिडी भी मिलेगी 

हर माह 2 लाख की कमाई 

ये व्यवसाय थोड़ा मेहनत वाला ज़रूर है लेकिन सही ढंग से किया जाए तो इससे आपको हर महीने 2 लाख तक का मुनाफा मिल सकता है. जिन किसानों ने अपने क्षेत्र में मछली पालन का बिज़नेस शुरू किया है वो सरकार की मदद मिलने के बाद काफी खुश हैं.अपने राज्य में इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अपने जिले के मत्स्य विभग में जा कर इसकी जानकारी लेनी पड़ेगी।  

Tags:    

Similar News