Business Idea 2022: 50 हजार रूपये में शुरू करे यह बिज़नेस, प्रोडेक्ट की है अच्छी मांग, होगी बंपर कमाई
LED Bulb Business: एलईडी बल्ब का बिज़नेस करके आप कर सकते है अच्छी कमाई
Business Ideas: अगर आप कोई बिज़नेस करना चाहते है और आप के पास बिज़नेस को चालू करने के लिए पैसे भी ज्यादा नही है तो आप ऐसे में 50 हजार रूपये खर्च करके एलईडी बल्ब बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। शुरूआती तौर पर चाहे तो आप इसे अपने घर में भी चालू कर सकते है और बिज़नेस बढ़ने आप इसका विस्तार कर सकते है।
सरकार कर रही मदद
एलईडी बनाने के बिज़नेस को सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। इस बिजनेस के लिए सरकार से सब्सिडी मिल जाती है. ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये इनवेस्ट करने की जरूरत होती है।
समझे कैसे होगी इंकम
एक एलईडी बल्व को तैयार करने में 40 से 50 रुपये की लागत आती है। बाजार में इस बल्व को 80 से 100 रुपये में आसानी से बेचा जा सकता है। अगर छोटे स्तर में आपने काम शुरू किया है तो ऐसे में आप प्रतिदिन 100 बल्व की बिक्री करते हैं तो आपको 4 से 5 हजार की इनकम हो जाएगी।
ऐसे बनाए जाते है बल्ब
एलईडी बल्व के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त कई संस्थान ट्रेनिंग देते हैं। एलईडी बल्व बनाने वाली कंपनियां भी ट्रेनिंग देती हैं। इसकी ट्रेनिग में प्रेक्टकिल और थ्योरी दोनों की जानकारी दी जाती है।
बढ़ रही डिमांड
दरअसल एलईडी बल्व की डिमांड लगातर बढ़ रही हैं। आज हर कोई इस बल्ब का उपयोग कर रहा है। वह चाहे शहर हो या गांव सभी जगह इस बल्ब का कारोबार है। इसकी रोशनी अच्छी रहती है और बिजली की खपत भी कम होती है। प्लास्टिक से तैयार होने के कारण यह बल्व टिकाऊ रहता है।