Post Office की ख़ास स्कीम, 10 हजार के Investment पर मिलेगा ₹16,00,000 का लाभ, जानिए
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस द्वारा आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह की स्कीम संचालित करती है।;
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस द्वारा आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह की स्कीम संचालित करती है। जिनके पास आमदनी के पर्याप्त और स्थाई साधन नहीं है कोई सरकारी नौकरी भी नहीं है। उन्हें उम्र के अंतिम पड़ाव की चिंता सदैव बनी रहती है। ऐसे में पैसे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कुछ बचत की आवश्यकता होती है। पोस्ट ऑफिस की एक बहुत बढ़िया स्कीम है जिसमें अगर 10 हजार रुपए का निवेश करें तो आपको 16 लाख रुपए प्राप्त हो सकते हैं।
Post Office RD Scheme: ऐसे करें शुरुआत
पोस्ट ऑफिस की आरडी जमा खाता (Post Office RD Savings Account) के संबंध में हम बता रहे हैं। इस आईडी जमा खाते (Recurring Deposit Savings Account) को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा बड़े रकम की आवश्यकता नहीं होती। इसे 100 रूपये के निवेश से भी शुरू किया जा सकता है। इसके बाद आप चाहे जितना पैसा इस योजना में लगा सकते हैं।
Post Office Recurring Savings Account
पोस्ट ऑफिस की आरडी जमा योजना के संबंध में बताया गया है कि यह खाता 5 वर्ष के लिए खोला जाता है। इसमे 1, 2 और 3 वर्ष के लिए सुविधा प्रदान की गई है। व्याज की गणना हर 3 महीने के अंत में आपके खाते में चक्रवर्ती ब्याज जोड़कर किया जाता है।
जानकारी के अनुसार आवर्ती जमा योजना पर 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। बताया गया है कि अगर आप 10 वर्ष के लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 10 हजार रुपए हर माह निवेश करते हैं तो 10 वर्ष बाद आपको 16 लाख रुपए प्राप्त होंगे। इस पर 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलता है।