Solar Panel Business Ideas: सिर्फ 70 हजार रूपए लगाकर शुरू करे ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखो की कमाई, सरकार देगी 30% सब्सिडी, जानिए!
सोलर पैनल (Solar panel) से आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है.;
Solar Panel Business Ideas: अगर आपके पास खुद का घर है और आपके घर में छत का उपयोग नहीं हो रहा है. तो भी आप इस बिजनेस का उपयोग कर लाखों रूपए की कमाई (Earn Money) कर सकते हैं. बता दे की हम जिस बिजनेस की बता कर रहे है वो है सोलर पैनल (Solar panel). बस आपको अपने छत में सोलर पैनल लगवाना होगा. इसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. अपने घर में लगाएं हुए सोलर पैनल से आप बिजली बनाकर ग्रिड में सप्लाई कर सकते हैं. सोलर पैनल लगाने के लिए सोलर प्लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी देता है. सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको1 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है.
होगी 1 लाख रुपए तक कमाई
इसमें आप सोलर सब्सिडी स्कीम, कुसुम योजना, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहल बैंक से SME लोन ले सकते हैं.इस बिजनेस से महीने में 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक कमाई हो सकती है ज्यादा जानकारी के लिए आप अक्षय ऊर्जा विभाग में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस तरह खरीदें सोलर पैनल
>> सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं.
>> जिसके लिए राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं.
>> हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध होते हैं.
>> सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा.
>> अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा.