Soap Manufacturing Process: शुरू करे साबुन बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी करोड़ो की कमाई, जानिए कैसे?

Soap Manufacturing Process: घर बैठे साबुन का बिजनेस शुरू कर आप करोड़ो रूपए कमा सकते है.;

Update: 2021-12-07 10:50 GMT

Soap Manufacturing Process

Soap Manufacturing Process: अगर आप भी नौकरी करके थक चुके है और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको हम आसान सा तरीका बताने जा रहे है. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है साबुन बनाने की फैक्ट्री यानी साबुन की मैन्युफैक्चरिंग (soap manufacturing) यूनिट के बारे में.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीन की जरूरत पड़ेगी. क्योकि इस बिजनेस में मशीन की जरूरत पड़ती है. साबुन को बाजार में बेचकर आप  अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

साबुन की ये है कैटेगरी

लॉन्ड्री सोप (Laundry Soap)

ब्यूटी सोप (Beauty Soap)

मेडिकेटेड सोप (Medicated Soap)

किचन सोप (Kitchen Soap)

परफ्यूम्ड सोप (Perfumed Soap)

ऐसे शुरू करे बिजनेस 

.इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 4 लाख रूपए की जरूरत पड़ेगी. खैर इस बिजनेस के लिए मोदी सरकार  80 फीसदी तक लोन देती है.  मुद्रा स्कीम के तहत लोन लेने के कई फायदे हैं. 

इतनी होगी कमाई 

1 साल में करीब 4 लाख किलो का कुल प्रोडक्शन कर सकेंगे. इसकी कुल वैल्यू करीब 47 लाख रुपये होगी. कारोबार में सभी तरह के खर्च और अन्य देनदारियों के बाद आपको 6 लाख रुपये यानी हर महीने 50,000 रुपये का शुद्ध मुनाफा होगा.



Tags:    

Similar News