Small Investment Business: सिर्फ 3 लाख लगाकर शुरू करे ये बिजनेस, हर महीने होगी 2 लाख तक की आमदनी, सरकार कर रही मदद

डिस्पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्ट (Disposable Catering Products) का व्यवसाय काफी लाभप्रद है।;

Update: 2021-10-31 13:13 GMT

Small Investment Business: नौकरी से ज्यादा पैसा व्यापार करने में मिलता है। लेकिन पूंजी के अभाव में हम अपना व्यापार नही स्थापित कर पाते। लेकिन आज सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूंजी की समस्या को हल कर देती है। केवल व्यापार करने वाले का संकल्प मजबूत होना चाहिए। आज के इस समाचार में हम आपको एक ऐसे व्यापार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक बार मात्र 3 लाख तक लगाने पडेंगे और वह हमें करीब 2 लाख रूपये तक महीने की आमदनी देगा। वहीं इस व्यापार को करने के लिए सरकार 90 प्रतिशत तक लोन दिया जाता है। वहीं सब्सिडी भी देने का प्रावधान है।

करें डिस्पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्ट का व्यवसाय

डिस्पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्ट (Disposable Catering Products) का व्यवसाय काफी लाभप्रद है। आज मार्केट में इसकी काफी डिमांड है। इस व्यापार को शुरू करने में मा़त्र एक बार पैसा लगाना होता है। इसके बाद केवल रा मटेरियल खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होती है। प्रोडक्ट जैसे-जैसे बिकता जाये उसी हिसाब से रा मटेरियल खरीदना होता है। एक बार जब आमदनी शुरू हो जाती है तो फिर पैसे की कमी नही खलती।

ऐसे करें शुरूआत

डिस्पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्ट को व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे पहले मार्केट सर्च करना चाहिए। इसके पश्चात डिस्पोजेबल आइटम बनाने वाली छोटी मशीन खरीदें। जो करीबी 2 से 3 लाख रूपये तक में मिल जाती है। साथ में कम्पनी के माध्यम से रा मटेरियल मिल जाता है। जिससे कई समान बना कर बाजार में बेचें और मुनाफा कमाएं। साथ ही कटिंग के बाद बचने वाले मैटेरियल को वापस आधे दाम में बेंचकर भी पैसा बनाया जा सकता है।

गांव और शहर कही करें शुरू

इस व्यवसाय की सबसे बडी खासियत यह है कि इसे गांव और शहर दोनो ही जगह शुरू किया जा सकता है। बात अगर गाव की करें तो वहां भी डिस्पोजेबल समानो की काफी डिमांड है। वहीं शहर में तो रहती ही है। बाजार की मांग के हिसाब से सामान बनाना चाहिए।

मार्केटिंग आवश्यकता 

डिस्पोजेबल आइटम का उत्पादन के साथ ही आवश्यक है कि उसकी मार्केटिंग अवश्य करनी चाहिए। मार्केटिंग करने से उत्पादित सामान समय पर बाजार में खप जायेगा। इससे आमदनी बढेगी।

साथ ही होटलों आदि में कागज के साथ ही डिस्पोजेबल गिलास की काफी डिमांड रहती है। ऐसे मे मार्केटिंग के दौरान होटलो से अगर एग्रीमेंट कर लिया जाये तो उत्पादन बढाकर लाखों रूपये हर महीने कमाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News