Small Business Planning: 50 हजार रूपए कमाने के लिए शुरू करे ये बिजनेस

OLA के साथ बिजनेस शुरू कर आप हर महीने 50 हजार रूपए से ज्यादा कमा सकते है.;

Update: 2021-10-20 06:30 GMT

Small Business Planning: अगर आप नौकरी के साथ-साथ खुद का बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए ये खबर ख़ुशी से भरी हुई है. अगर आप ट्रैवल सेक्टर में दिलचस्पी रखते है तो आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं. बता दे की हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है उसमे आपको देश की सबसे बड़ी ट्रैवल कम्पनी OLA के साथ बिजनेस शुरू करना होगा.

सबसे पहले आपको एक सैकेंड हैंड कार खरीदना है फिर उसे किराए पर चढ़ा कर Ola के साथ जुड़ जाना है. बस यही से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. आइए हम बताते है की इस बिजनेस से आपको कितनी कमाई होगी. 

ये है प्रोसेस 

Ola एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका देती है. इसके अलावा आप कई कार एक साथ जोड़ सकते है. कार जोड़ने की इसमें कोई लिमिट नहीं है.  Ola के साथ बिजनेस शुरू करने पर आपको हर जानकारी दी जाएगी. की आपने कितनी अर्निंग और परफॉर्मेंस दी है. Ola ने अपनी वेबसाइट की लिंक पर  https://partners.olacabs.com/attach पूरी जानकारी ले सकते हैं.

इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

-आपको इसके लिए PAN Card, कैंसल किया हुआ एक चेक या पासबुक, आधार कार्ड, घर का पता चाहिए होगा.

-इसके अलावा कार के डॉक्युमेंट्स, जैसे की व्हीकल RC, व्हीकल परमिट, कार का इंश्‍योरेंस.

-ड्राइवर के डॉक्युमेंट्स – DL, आधार कार्ड, घर का पता, वेरिफिकेशन.

इतना होगा मुनाफा

बता दे की ओला से जुड़ने के बाद लगभग 40 से 45 हजार रुपए Monthly Income हो रही है. ऐसे में आपकी कारो के हिसाब से पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जायेगा. 

ये है प्रोसेस 

-सबसे पहले अपने नजदीकि Ola ऑफिस जाएं.

-वहां अपने सभी डाक्यूमेंट्स टीम को सौंप दें.

-इसमें आपकों जोड़ना होगा की आप Ola के साथ मल्टीपल कार जोड़ना चाहते हैं.

-Ola की टीम कमर्शियल लाइसेंस सहित सभी डॉक्यूमेंट्स की डिमांड करेगी.

-Documents वेरिफाइड होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

-इस प्रोसेस में 8 से 10 दिन लगेंगे, जिसके बाद आपकी फ्लीट Ola के साथ चलनी शुरू हो जाएगी.


Tags:    

Similar News