Small Business Ideas: 10 हजार रूपए में शुरू करे ये बिजनेस, होगी लाखो की कमाई
बिजनेस करने का शानदार आईडिया (Small Business Ideas Hindi Me) हम आपको दे रहे है. जिसमे आप लाखो रूपए महीने कमा सकते है.
Small Business Ideas Hindi Me : कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बाद देश अब धीरे-धीरे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार रहा है. कोरोना के चलते कई लोगो ने अपनी जॉब और बिजनेस में मात खाया है. ऐसे लोगो को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आप नौकरी से बोर हो गए है और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपको बिजनेस करने का शानदार आईडिया (Small Business Ideas Hindi Me) देंगे. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल 10 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी. चलिए बताते है कौन सा है ये बिजनेस.
इन बिजनेस की मार्केट में मांग
बता दे की 10 हजार की कम लागत में शुरू करने वाले इस बिजनेस का नाम है आइसक्रीम (Ice Cream Parlour business) का बिजनेस. जी हां हमारे आसपास कई ऐसे लोग है जिन्हे आइसक्रीम से बहुत ज्यादा प्यार है. वैसे तो आइसक्रीम सदाबहार है. शादी हो या जन्मदिन हर जगह आइसक्रीम का आर्डर जरूर मिलता है. ऐसे में आपको इस बिजनेस (Small Business Ideas Hindi Me) को शुरू करने में बिलकुल ही देरी नहीं करनी चाहिए. बता दे की ये बिजनेस आपको लॉस नहीं देगा बल्कि तररकी ही देगा.
बनेगा लाइसेंस
आइसक्रीम (Ice Cream) का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको FSSAI से लाइसेंस बनवाना होगा. यह एक 15 डिजिट का एक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपको यहां तैयार किया जाने वाले खाने के सामान FSSAI की क्वॉलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करती है.
इतनी चाहिए जगह
आइसक्रीम (Ice Cream) के इस बिजनेस (Small Business Ideas Hindi Me) को शुरू करने के लिए आपको 400 से 500 स्क्वैयर फीट कार्पेट एरिया की कोई भी जगह पर्याप्त होगी. ऐसे में आप 5 से 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी कर सकते हैं.