घर में बैठे-बैठे करे आटे के डिब्बे से टोटका, बदल जाएगी आपकी किस्मत, होगा पैसो का भंडार, पैसे गिनते-गिनते थक जाओगे, जानिए कैसे?
घर में बहुत ज्यादा पैसा (Money) हो हर किसी की यही कामना रहती है.;
घर में बहुत ज्यादा पैसा (Money) हो हर किसी की यही कामना रहती है. यदि आप भी चाहते है की आपके पास बहुत सारा पैसा रहे तो आज हम आपको आसान सा टोटका बताने जा रहे है जिसमे आप आराम से पैसे वाले बन जायेंगे. अगर घर में पैसा नहीं है तो मानसिक तनाव होना आम बात है. शास्त्रों के मुताबिक कुछ उपाय कर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. चलिए आज हम आपको बताते है समाधान..
उपाय-
-हर पूर्णिमा (poornimaa) के दिन सुबह सबसे पहले पीपल को जल दें और लक्ष्मी मंत्र की एक माला का
-जप करें।
-ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और सुख-शांति बनी रहेगी।
-जिस डिब्बे में आटे को रखते हैं, उसमें 5 तुलसी के पत्ते और 2 केसर के दाने रख दें।
-याद रखें कि शनिवार (Saturday) के दिन ही आटे (flour) को पिसवाएं और उसमें चना जरूर मिलवाएं।
-ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी साथ ही घर में पैसा टिकने लगेगा।
नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।