SIP in Mutual Funds: रोजाना 177 रूपये बचाकर 45 साल में करोड़पति बनकर होगे रिटायर्ड

SIP in Mutual Funds: आप पैसों की बचत करके बढ़ती उम्र में भी जी सकते है बेहतर जीवन.

Update: 2022-02-13 06:05 GMT

मनी 

नईदिल्ली। अब आप को करोड़पति बनने के लिए रिटायरमेंट तक इंतजार नही करना पड़ेगा, बल्कि थोंड़ी से बचत करके आप 45 वर्ष में ही करोड़ पति बन सकते है। आज हर युवा सोचता है कि समय पर अच्छे रूपये एकत्र कर ले। जिससे नौकरी छोड़कर बाकी की जिंदगी आराम से मजे लेते हुए कट जाए।

यहां जाम करे रूपये

आप अगर पैसों की बचत के लिए सोच रहे है तो म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत करे, इसके लिए आप थोड़ा रिस्क लेना होगा। अगर आप 60 की बजाय 45 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो आपको निवेश पर ज्यादा रिटर्न भी चाहिए, इसके लिए इक्विटी म्य्चुअल फंड्स अच्छा है। इसके लिए आप को दो चीजें करनी होगी।

पहला यह कि आपको 20-30 साल की उम्र में ही निवेश की शुरुआत करनी होगी। दूसरा इनकम बढ़ने के साथ साथ निवेश को भी बढ़ाते रहना होगा।

12-15 परसेंट का देते है रिटर्न

दरअसल ज्यादातर लोग 20 साल की उम्र में नौकरी या कमाई शुरू कर देते हैं. आप इसी उम्र से ही 500 रुपये से म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी शुरू कर सकते हैं। जिसे धीरे धीरे बढ़ाते रहिए. चूंकि ये लॉन्ग टर्म निवेश होगा इसलिए आपको शेयर बाजार के उठापटक का असर भी नहीं होगा। आमतौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स लंबी अवधि में 12-15 परसेंट का रिटर्न देते हैं।

कुछ इस तरह से कर सकते है बचत

25 वर्ष की उम्र में अगर एसआईपी शुरू की है और 45 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा है तो आपको महीने का 11,000 रुपये एसआईपी में निवेश करना होगा, यानी दिन का 367 रुपये बचाना होगा।

उम्र - 25 साल

रिटायरमेंट - 45 साल

निवेश की अवधि - 20 साल

मासिक निवेश - 11,000 रुपये

अनुमानित रिटर्न- 12 परसेंट

निवेश राशि - 26.4 लाख रुपये

कुल रिटर्न - 83.50 लाख रुपये

कुल राशि - 1.09 करोडड रुपये

इसी तरह

अगर आप 30 वर्ष के हैं 45 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो आपको 663 रुपये रोजाना यानी महीने का 19900 रुपये एसआईपी में जमा करना होगा. तो आप जब 45 साल के होंगे तो आपके हाथ में 1 करोड़ रुपये की रकम होगी।

उम्र - 30 साल

रिटायरमेंट - 45 साल

निवेश की अवधि - 15 साल

मासिक निवेश - 19,900 रुपये

अनुमानित रिटर्न- 12 परसेंट

निवेश राशि - 35.82 लाख रुपये

कुल रिटर्न - 64.59 लाख रुपये

कुल राशि - 1 करोड़ रुपये

इसी तर

आप 20 वर्ष की उम्र में निवेश की शुरुआत करते हैं तो 45 साल की उम्र में एक करोड़ रुपये हासिल करने के लिए आपको 5300 रुपये की मंथली एसआईपी करनी होगी यानी 177 रुपये रोजाना बचाने होंगे। यानी आप जितना देर करेंगे उतना ज्यादा पैसा अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगाना पड़ेगा।

उम्र - 20 साल

रिटायरमेंट - 45 साल

निवेश की अवधि - 25 साल

मासिक निवेश - 5300 रुपये

अनुमानित रिटर्न - 12 परसेंट

निवेश राशि - 15.90 लाख रुपये

कुल रिटर्न - 84.67 लाख रुपये

कुल राशि - 1 करोड़ रुपये

Tags:    

Similar News