HDFC Bank के कस्टमर्स को झटका, Loan लेना फिर हुआ महंगा

HDFC Bank Interest Rate Hike: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है।

Update: 2022-07-09 02:41 GMT

HDFC Bank Loan Interest Rate Hike: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। भारत में दिग्गज बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने लोन के ब्याज (Loan Interest Rate) दर में 0.80% की बढ़ोतरी की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि पिछले 3 महीनों में यह तीसरी बार है जब एचडीएफसी बैंक ने अपने लोन पर ब्याज बढ़ाया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मई-जून के बीच प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट (Repo Rate) में 0.90% की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद सभी बैंक लोन पर लगने वाले ब्याज को लगातार बढ़ा रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक की 1 साल की अवधि के लिए एमसीएलआर (MCLR) अब 8.05% होगी जो कि पहले 7.85% थी। बैंक के के कस्टमर्स को ज्यादा ब्याज भरनी पड़ेगी क्योंकि ज्यादातर कस्टमर लोन इसी से संबंधित है। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 1 दिन की एमसीएलआर (MCLR) पर ब्याज अब से 1.70% होगी तो वही 3 साल के लिए एमसीएलआर पर ब्याज 8.25% होगी.

एमसीएलआर रेट (Marginal Cost Of Lending Rate) तय हो जाने पर इससे कम रेट पर कोई भी बैंक कस्टमर्स को लोन नहीं दे सकता है। अक्सर बैंक से ज्यादा रेट पर ही लोन उपलब्ध करवाते हैं। लोन की ब्याज और लोन का महंगा होना इस पर निर्भर करता है। यह रेट कमर्शियल बैंक द्वारा अपने कस्टमर्स को लोन रेट निर्धारित करने में इस्तेमाल किया जाता है। 

Tags:    

Similar News