Shark Tank 2 Judges: शार्क टैंक इंडिया 2 के शार्क्स और उनकी नेटवर्थ के बारे में जानें
Sharks of Shark Tank India 2 and their net worth: शार्क टैंक इंडिया 2 नवंबर दिसंबर की शुरुआत से शुरू होने वाला है
Sharks of Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक भारत का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बन चुका है, जहां कंटेस्टेंट अपने नए स्टार्टअप प्लान और आईडिया लेकर आते हैं और शो में बैठे जज या शार्क्स उन स्टार्टअप आईडिया को बढ़ाने के लिए अपना पैसा इन्वेस्ट करके कंटेस्टेंट की कंपनी के कुछ या आधे शेयर के पार्टनर बन जाते हैं.
Shark Tank India 2 में पहले वाले सीजन के दो जज नहीं दिखाई देंगे, जिनमे Bharat Pe के पूर्व MD अश्निर ग्रोवर और मामा अर्थ की को फाउंडर ग़ज़ल अलग़ शामिल हैं. वहीं Shark Tank 2 में नए शार्क अमित जैन की एंट्री हुई है जो Cardekho कंपनी के संस्थापक है
शार्क टैंक इंडिया 2 के जज/ Shark Tank India 2 Sharks
Aman Gupta Co-Founder of Boat
अमन गुप्ता उन सफल उद्यमियों में से एक हैं, जो शार्क टैंक शो के आने के बाद फेमस हो रहे हैं लेकिन बिज़नेस की दुनिया में उनका सिक्का पहले से चलता आ रहा है केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएट, अमन गुप्ता एक सेल्फ मेड एंटरप्रोन्योर हैं, आपके Boat कंपनी का नाम सुना होगा अमन उस कंपनी के को-फाउंडर हैं। अमन ने अपनी कंपनी की शुरुआत 2016 में की थी। अमन गुप्ता की नेटवर्थ (Aman Gupta Net Worth) 700 करोड़ रुपए है।
Peyush Bansal Lenskart
शो के दूसरे जज पियूष बंसल है जो कि लेंसकार्ट के CEO और फाउंडर हैं. उनका नाम देश के सबसे सफल बिजनेसमैन में गिना जाता है। पियूष की नेटवर्थ (Net Worth Of Peyush Bansal) 600 करोड़ रुपए है।
Anupam MIttal CEO People Group
अनुपम मित्तल People Group के CEO हैं. इ कॉमर्स इंडस्ट्री में अनुपम का काफी नाम है। अनुपम की नेटवर्थ (Net worth Of Anupam MIttal) 185 करोड़ रुपए है. अनुपम OLA के 2% के शेयर होल्डर हैं.
Namita Thapar Emcure
नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की एक्सिक्यूटिव डायरेक्ट हैं। उन्होंने USA की कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया है, और उन्हें बिज़नेस वर्ल्ड में कई अवार्ड्स मिले हैं. इकोनॉमिक्स टाइम 2017 में वो टॉप लीडिंग बिज़नेस पर्सनालिटी की लिस्ट में शामिल थीं. नमिता कि नेटवर्थ (Namita Thapar Net Worth) 600 करोड़ रुपए है।
Vinita Singh: SUGAR Cosmetics
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की Co-founder और CEO हैं. उन्होंने IIT और IIM से पढाई की है। जिसके बाद उन्हें एक करोड़ रुपए का पैकेज मिला था। लेकिन उन्होंने अपना बिज़नेस शुरू किया और देश कि टॉप बिज़नस वीमेन में शुमार हो गईं. विनीता सिंह की नेटवर्थ (Net Worth of Vinita Singh) 300 करोड़ रुपए है।
Amit Jain Car Dekho
शो के नए शार्क अमित जैन हैं जो CarDekho.com के फाउंडर हैं. उन्होंने इस शो में अश्निर ग्रोवर को रिप्लेस किया है. अमित जैन की नेट वर्थ (Amit Jain Net Worth) 360 मिलियन डॉलर है