Share Market: इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को कर दिया मालामाल, 13 गुना बढ़ी वेल्यू

Share Market: जिसने भी एक लाख रूपए के शेयर खरीदे उसको बदले में 13 लाख रुपए मिल गए;

Update: 2021-11-03 12:07 GMT

Share Market: भारत में शेयर मार्केट को लेकर एक ग़लत अवधारणा बन गई है जिसमे इसे सट्टे की तरह देखा जाने लगा है। लोगों को लगता है शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डूब जाता है, लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है. सही समय पर और सही कंपनी के स्टॉक खरीदने पर आपको कभी लॉस करने का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसे शेयर होते हैं जो एक झटके में इन्वेस्टर्स को मालामाल कर देते हैं। ऐसा ही एक स्टॉक है डिक्सन टेक्नोलॉलीज (Dixon Technologies) जिसने बीते 3 साल में अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दिया है। जहाँ BSE सेंसेक्स पिछले 3 साल में 70% से ज़्यादा ग्रोथ किया है वहीँ (Dixon Technologies) ने इस अवधि में 100% से भी ग्रोथ की है। Dixon Technologies के शेयर ने इस दौरन 1300 फीसदी से ज़्यादा रिटर्न दिया है। 

जिन्होंने इन्वेस्ट किया वो अमीर बन गए 

अक्टूबर 2018 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में Dixon Technologies के शयेर 420 रुपए के करीब थे जो 2 नवंबर 2021 तक 5500 में क्लोज़ हुए। इसका मतलब कंपनी ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 1300% का रिटर्न दिया। अगर किसी ने इस कंपनी के शेयर 2018 में एक लाख रुपए में खरीदे होंगे तो उसे 13 लाख रुपए का रिटर्न मिला होगा। 

32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है डिक्सन का मार्केट कैप

डिक्सन का मार्केट कैप 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। BSE पर कंपनी के शेयर 19 अक्टूबर 2021 कोक 52 हफ्ते के हाईएस्ट लेवल 6,240 रुपए पर बंद हुए थे। वहीँ 30 अक्टूबर 2020 तक कम्पनी के शेयर 52 हफ़्तों के लो लेवल 1805 तक गिर गए थे। डिक्सन टेक्नोलॉजी एक इलेक्ट्रिक मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी है। यह टीवी, LED सहित स्मार्टफोन, वाशिंग मशीन,की कॉन्ट्रैक्ट निर्माता है। सितंबर तक तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19.63% तक बढ़कर 62.64 कौएद हो गया था 

Tags:    

Similar News