Share Market: इन शेयर ने कराया बंपर मुनाफा, निवेशकों की 'बल्ले-बल्ले'

Share Market Latest Updates: ताजा खबरों के अनुसार 17 जनवरी को शेयर बाजार में ज्यादा तेजी नहीं देखि गई, लेकिन फिर भी बहुत से शेयर ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिला।;

Update: 2022-01-17 14:16 GMT

Share Market Latest Updates: ताजा खबरों के अनुसार 17 जनवरी को शेयर बाजार में ज्यादा तेजी नहीं देखि गई, लेकिन फिर भी बहुत से शेयर ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिला।17 जनवरी को सेंसेक्स में करीब 85.88 अंक की तेजी आई। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी में 52.30 अंक की तेजी देखी गई। लेकिन कुछ टॉप शेयर ने सोमवार को 20 % तक रिटर्न दिया है। तो चलिए आपको बताते है इन शेयरों के बारे में:

ये हैं टॉप 5 शेयर जो देते हैं अच्छा रिटर्न

• श्री केपीआर इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपनी खुलने की शुरुआत की थी 25.50 रुपये से और ये शेयर 30.60 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ। इस शेयर के मुनाफे की बात करें तो इसने निवेशकों को 20.00 % तक का मुनाफा कराया।

• सोमवार को गंगा फार्मास्युटिकल की शुरुआत हुई 6.60 रुपये से और ये शेयर बंद हुआ 7.92 रुपये के स्तर पर पहुचकर। इस शेयर में 20.00 फीसदी का मुनाफा हुआ।

• किंग्स इंफ्रा वेंचर्स शेयर की बात करे तो आज इस शेयर की शुरुआत हुई 35.00 रुपये के स्तर से। ये शेयर बंद हुआ 42.00 रुपये के स्तर पर पहुचकर। शेयर ने आज 20.00 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को कराया है।

• बेमको हाइड्रोलिक्स एक्स शेयर की बात करें तो ये शेयर आज 312.30 रुपये के स्तर पर खुला और इसकी बंदी हुई 374.75 रुपये के स्तर पर जाकर। शेयर में आज 20.00 % का मुनाफा मिला।

• मल्टीबेस इंडिया लिमिटेड के शेयर ने शुरुआत की 218.85 रुपये के स्तर से और इसका आखिरी लेवल था 262.60 रुपये का। इस शेयर में 19.99 फीसदी का मुनाफा हुआ।

Best Shares: ये शेयर्स हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले हैं :

कॉस्को इंडिया

ये शेयर खुला 180.20 रुपये के स्तर से और बंद हुआ 216.20 रुपये के स्तर पर पहुंचकर। शेयर में 19.98 फीसदी का मुनाफा हुआ।

सलोना कॉटस्पिन

इस शेयर ने आज शुरुआत की 263.20 रुपये से और बंद हुआ 315.80 रुपये के स्तर पर पहुंचकर। इस प्रकार शेयर में 19.98 फीसदी का मुनाफा कराया।

नॉर्थ ईस्टर्न कैरियर

आज इस शेयर ने 22.55 रुपये के स्तर पर खुलने की शुरुआत की और 27.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर ने निवेशकों को 19.96 % का मुनाफा कराया।

Tags:    

Similar News