Google Pay, Paytm, Phone Pe से बिन इंटरनेट के भेजे पैसा, जानिए प्रोसेस!
Google Pay, Paytm, Phone Pe हमारे जिंदगी का अब अहम् हिस्सा है.
कैश लेनदेन की अपेक्षा लोग अब डिजिटल ट्रांजेक्शन करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. दिनभर दिन अब तेजी से डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहे है. बता दे की कोरोना काल के बाद डिजिटल माध्यम से ट्रांजेक्शन के प्रति रुचि तेजी से बढ़ी है. आज हम आपको बताते है की बिना इंटरनेट के भी Google Pay, Paytm, Phone Pe जैसे ऐप से बिना इंटरनेट पैसे भेज सकते हैं.
बिन इंटरनेट के ऐसे भेजे पैसे
-अगर आपको बिन इंटरनेट के पेमेंट करना है तो सबसे पहले आपको भीम ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको भीम ऐप में वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. तभी जाकर आप ऑफलाइन या बिना इंटरनेट के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.
-बिना इंटरनेट यूपीआई का प्रयोग करने के लिए आपको अपने फोन के डायलर में *99# कोड डालना है.
-इसके आपके फोन के स्क्रीन पर एक मेन्यू नेविगेट किया जाएगा, जिसमें सात ऑप्शन नजर आएंगे. इन ऑप्शन्स में सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजेक्शन और यूपीआई पिन होंगे.
-इसके बाद अपने फोन के डायल पैड पर 1 नंबर दबाएं. इसके बाद आप फोन नंबर, यूपीआई आईडी, या अपने अकाउंट नंबर और आईएफएससी का इस्तेमाल कर पैसे भेजने में सक्षम करेगा.
-अगर आप यूपीआई आईडी के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको प्राप्तकर्ता की यूपीआई आईडी डालनी होगी.
-फिर आपको जितना पैसा भेजना है उस राशि को डाले, और फिर अपना यूपीआई पिन नंबर डालें.
-इसके बाद सेंड पर क्लिक करें. ट्रांजेक्शन के बाद आपके बाद आपके पास एक पुष्टिकरण मैसेज आएगा. इस सर्विस में 20.50 पैसे की चार्ज काटी जाती है.