SBI Super Bike Loan Scheme: अगर सुपर बाइक खरीदने का है मन तो एसबीआई ने लाया है ये शानदार स्कीम

SBI Super Bike Loan Scheme: अब आपका सुपर बाइक खरीदने का सपना होगा पूरा, आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे।

Update: 2022-01-22 04:15 GMT

SBI Super Bike Loan Scheme: देश के नव युवकों के बीच सुपर बाइक को लेकर अच्छा-खासा क्रेज है। कई टू-व्हीलर कंपनियां जैसे कि कावाशाकी, होंडा, ट्रायम्फ, केटीएम, यामाहा की सुपर बाइक भारतीय बाजारों में उपलब्ध हैं। साधारण बाइक के मुकाबले सुपर बाइक अधिक पावरफुल, एडवांस फीचर्स से लैस और प्रीमियम लुक वाली हैं। सुपर बाइक की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और बॉडी मैटेरियल भी शानदार होता है। इसी वजह के कारण इसकी कीमत अधिक होती है। सुपर बाइक के शौक को पूरा करने के लिए कई बैंकों ने इसके लिए स्पेशल लोन की सुविधा की है। एसबीआई भी सुपर लोन स्कीम ऑफर करता हैं, जिसमें न्यूनतम 2.50 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।

SBI Super Bike Loan Scheme: लोन का रीपेमेंट

एसबीआई सुपर बाइक लोन स्कीम (SBI Super Bike Loan Scheme) में न्यूनतम 2.50 लाख रुपए का लोन लेना होता है। इस लोन का रीपेमेंट 5 साल है। जिसका मतलब है कि आपको 5 साल में लोन चुकाना पड़ता है। और जब बात लोन के इंटरेस्ट रेट की आती हैं, तो एसबीआई सुपर बाइक लोन के लिए ब्याज दर न्यूनतम 10.25 फ़ीसदी सालाना होती है। एसबीआई में 1 साल का एमसीएलआर अभी 7 फ़ीसदी है।

SBI Super Bike Loan Scheme: प्रोसेसिंग फीस

लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 1फीसदी प्लस जीएसटी होगी। प्रोसेसिंग फीस 10,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Super Bike Loan: कौन ले सकता है यह ऑफर

एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एसबीआई सुपर बाइक लोन स्कीम के लिए 21 से 65 वर्ष की उम्र का सेल्फ इम्प्लॉयड, प्रोफेशनल, बिजनेसमैन या फर्म के प्रोपराइटर अप्लाई कर सकते हैं। जिनकी सालाना नेट इनकम चार लाख रुपए है। इस स्कीम में एक खास बात यह है कि इसको आप को-अप्लीकेंट के रूप में भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप एग्रीकल्चर से जुड़े हैं। तो आपको आईटीआर देने की आवश्यकता नहीं होती है।

Tags:    

Similar News