SBI Personal Loan: सिर्फ चार क्लिक्स में पर्सनल लोन दे रहा एसबीआई बैंक

सिर्फ 4 स्‍टेप्‍स में आपके खाते में पैसे आ जाएंगे. SBI कम ब्‍याज पर आपको लोन दे रहा है.;

Update: 2021-11-13 16:35 GMT

SBI

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देता रहता है. अगर आप भी SBI के ग्राहक है तो आपके लिए खुशखबरी है. यदि आपको पर्सनल लोन चाहिए तो SBI एक अच्छा मौका दे रहा है. बता दे की सिर्फ चार स्‍टेप्‍स में आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके बाद आपके पैसे आ जाएंगे. यही नहीं कम ब्‍याज पर आपको लोन दे रहा है. Personal Loan लेने के लिए आपको SBI YONO के तहत आवेदन करना होगा. 

ये है फीचर्स 

-इस पर कम ब्‍याज दर पर 15 लाख तक का लोन दिया जाता है.

-इस पर ब्‍याज दर 9.60 प्रतिशत लिया जाता है और लो प्रोसेसिंग फी 1 फीसद लगता है.

-बिना सिक्‍योरिटी और फिजिकल दस्‍तावेज के बिना लोन पास हो जाता है।

ऐसे करे अप्लाई 

पर्सनल लोन के लिए, सरकारी कर्मचारी, पीयूसी सदस्‍य, शिक्षण विभाग या फिर बिजनेस संबंधी कार्य कर रहे लोग को या एक साल तक इसमें कार्य कर चुके व्‍यक्ति को लोन दिया जा सकता है.  इनकी सैलरी कम से कम 5,000 रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए. साथ ही एसबीआई में सेविंग या करेंट अकाउंट होना चाहिए. आप "PAPL" to 567676 पर एसएमएस कर लोन योग्‍यता की जांच कर सकते हैं.

ये है दस्तावेज़

योनो ऐप (Yono App) के माध्यम से एसबीआई पर्सनल लोन के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/नरेगा कार्ड, 3 महीने की वेतन पर्ची की आवश्‍यकता होती है.

ऐसे करे आवेदन 

-सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप में लॉग इन करें.

-फिर अपने खाते में उपलब्ध प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफ़र देखें.

-अब आप ऋण राशि और कार्यकाल का चयन करें.

-इसके बाद आप पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और आवेदन जमा करें.

-अब आपके खाते में लोन की राशि तुरंत भेज दी जाएगी.

Tags:    

Similar News