SBI Krishak Uthan Yojana: बटाईदार किसानों को दिया जा रहा है 1 लाख का ऋण, ऐसे उठायें लाभ

SBI Krishak Uthan Yojana: बटाईदार किसानों को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) 1 लाख का ऋण दे रहा है,जानिए इससे जुडी सारी जानकारियां।;

Update: 2021-10-22 13:24 GMT

SBI Krishak Uthan Yojana: बिना पट्टे की जमीन पर तथा बटाई पर खेती करने वाले छोटे किसानों को एसबीआई (SBI) की इस योजना के तहत ऋण (loan) उपलब्ध करवा रही है। सबसे बड़ी बात यह है के एसबीआई कृषक उत्थान योजना (SBI Krishak Uthan Yojana) में काश्तकारों, बटाईदारो, अलिखित पाटीदारों जिनके पास के लिखित रिकॉर्ड जमीन के नहीं है उनके लिए यह योजना अत्याधिक लाभप्रद है। एसबीआई बैंक (SBI Bank) इस योजना के माध्यम से उक्त लिखित किसानों को बिना किसी जमीनी कागजात के ऋण उपलब्ध करवाती है।

SBI Krishak Uthan Yojana में नहीं देनी होती कोई सिक्योरिटी


एसबीआई कृषक उत्थान योजना (SBI Krishak Uthan Yojana) में किसानों को बिना किसी सिक्योरिटी (Security) के ऋण (Loan) उपलब्ध करवाया जाता है। जानकारी के अनुसार इसकी खपत ऋण अधिकतम 20 हजार रुपए रखा गया है। फसल बिक्री के पश्चात का लेनदेन कैश क्रेडिट खाते (Credit Account) के माध्यम से किया जाता है। ऐसे में किसान आसानी से बैंक का लिया हुआ पैसे का लेन देन कर लेते हैं।

ऋण प्राप्त करने की पात्रता (SBI Krishak Uthan Yojana Eligibility)


भूमिहीन श्रमिक, बटाईदार तथा अलिखित पट्टेदार बैंक में आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इन किसानों को जमीन से संबंधित दस्तावेज बैंक में नहीं देने होते क्योंकि इन किसानों के पास जमीन का कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं होता। इसीलिए एसबीआई कृषक उत्थान योजना के माध्यम से किसानों को एक लाख तक का ऋण दिया जाता है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। वह पिछले 2 वर्ष से उसी स्थान पर रह रहा हूं।

इन दस्तावेजों की होती है आवश्यकता (SBI Krishak Uthan Yojana Important Documents)


बैंक में आवेदन करने के लिए किसानों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिन्हें बैंक के सामने अपने होते हैं। इन कागजातों के माध्यम से बैंक यह निश्चित करता है कि आवेदन करने वाला स्थानीय व्यक्ति है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र तथा एक शपथ पत्र नोटरी कृतिक लिया हुआ बैंक में देना होता है। इस आवेदन के पश्चात बैंक अपने स्वविवेक से आवेदक को ऋण उपलब्ध करवाने का निर्णय लेता है। ऋण देने का कार्य बैंक का है इसलिए उसे आवेदनों पर निर्णय लेने का अधिकार रहता है। ज्यादातर मामलों में बैंक ऋण किसानों को देते हैं।

Tags:    

Similar News