SBI Hike FD Rate: एसबीआई ने फिर बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, अब उपभोक्ताओं के पास पैसा ही पैसा होगा
SBI Hike FD Rate: एसबीआई ने उपभोक्ताओं को मोटा मुनाफा देते हुए एफडी की ब्याजदरों में बढ़ोत्तरी कर दी है और इसे 13 अगस्त से लागू कर दिया है।;
SBI Hike FD Rate: एसबीआई ने उपभोक्ताओं को अच्छा मुनाफा देते हुए एफडी की ब्याजदरों में बढ़ोत्तरी कर दी है और इसे 13 अगस्त से लागू कर दिया है। दरअसल आरबीआई ने हाल ही में रेपों रेट में वृद्धि (Repo Rate Hike) की थी, जिसके बाद एसबीआई ने एफडी की ब्याज दर (SBI FD Rate Hike) को बढ़ाने का फैसला लिया है, हालांकि यह नियम चुनिंदा एफडी के रेट में लागू की गई है।
5.65 तक बढ़ाई गई ब्याज दरें
SBI FD Interest Rates: एसबीआई द्वारा एफडी की ब्याज दरों को लेकर जो निर्णय लिया गया है उसके तहत ग्राहकों को पहले 2.90 फीसदी से 5.65 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। यह दर आम पब्लिक के लिए है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.40 से 6.45 परसेंट तक ब्याज दिया जा रहा है।
जून में भी की थी बढ़ोत्तरी
SBI Old FD Interest Rates: एसबीआई ने इससे पहले जून 2022 में एफडी की ब्याज दरों (FD Rates) में वृद्धि की थी। 13 अगस्त से एसबीआई ने 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 4.55 परसेंट ब्याज दे रहा है। 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर को 5.30 परसेंट से बढ़ाकर 5.45 परसेंट कर दिया गया है। 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की अवधि वाले एफडी की ब्याज दर 5.50 फीसदी कर दिया गया है। 3 साल से अधिक और 5 साल से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी ब्याज दर 5.60 परसेंट हो गई है। इसी तरह, 5 साल से लेकर 10 साल की एफडी की ब्याज दर अब 5.65 परसेंट कर दी गई है।