SBI FD Interest Rate 2022: एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉज़िट पर मिलेगा ज़्यादा ब्याज
New SBI FD Interest Rate 2022: RBI के Repo Rate Hike से उन बैंक ग्राहकों को फायदा हो रहा है जो अपना पैसा FD के रूप में इन्वेस्ट करते हैं;
New SBI FD Interest Rate 2022: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने एक बार फिर से फिक्स्ड डिपोसिट पर ब्याज दर बढ़ा दी (SBI FD Interest Rate Hike) है. SBI ने FD इंटरेस्ट रेट पर 20 बेसिस पॉइंट (BPS) इजाफा किया है। RBI Repo Rate Hike से भले ही लोन लेना और चुकाना महंगा हुआ है मगर इससे उन बैंकिंग ग्राहकों को फायदा हुआ है जो अपना पैसा बैंक में FD के रूप में इन्वेस्ट करते हैं.
SBI FD इंटरेस्ट रेट
SBI Fixed Deposit Interest Rate: बैंक ने ये ब्याज डर 2 करोड़ रुपए से कम वाली FD के लिए बढ़ाई है, SBI की ऑफिशियल वेबसाइट में बताया गया है कि SBI New FD Interest Rate को 15 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है.
SBI में FD करने पर कितना ब्याज मिलता है
अब से आपको SBI में FD करने पर 3% से लेकर 5.85% तक ब्याज मिलेगा। बता दें कि RBI ने पिछले महीने चौथी बार रेपो रेट में 50 बेसिस की बढ़ोतरी की थी इसी कारन सभी बैंकों ने अपनी ब्याज दर बढ़ा दी है.
एसबी में एफडी पर ब्याज
- 7 से 45 दिन में 3.00
- 46 से 179 दिन में 4.00
- 180 से 210 दिन में 4.65
- 211 दिन से लेकर 1 साल तक में 4.70
- 1 साल से लेकर 2 साल तक में 5.60
- 2 साल से लेकर 3 साल तक में 5.65
- 3 साल से लेकर 5 साल तक में 5.80
- 5 साल से लेकर 10 साल तक में 5.85
FD में मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगता है
अगर बैंक में आपकी FD से मिलने वाला ब्याज 40 हज़ार रुपए से कम है तो कोई टैक्स नहीं लगता, यह नियम 60 साल से कम उम्र वाले ग्राहकों के लिए है. और 60 वर्ष से ज़्यादा उम्र वाले ग्राहकों को 50 हज़ार तक ब्याज मिलने पर इंटरेस्ट नहीं लगता। लेकिन इससे ऊपर ब्याज की रकम होने पर 10% TDS काटा जाता है.