SBI Door Step Banking : 20 हजार रूपए तक आपके घर भेजेगा बैंक, जानिए कैसे मिलेगा इस सुविधा का आपको लाभ

SBI Door Step Banking : डोर टू स्पेट के जरिए बैंक अब आपके घर 20 हजार रूपए तक भेजेगा। इस सुविधा का लाभ आप कैसे ले सकते हैं जानिए पूरी डीटेल्स।;

Update: 2021-09-06 03:58 GMT

SBI Door Step Banking : कोरोना संकट काल के दौर में सार्वजनिक एवं निजी बैंक ने अपने ग्राहकों को कुछ खास सुविधाएं देने की घोषणा की है। बैंक की इन सुविधाओं का आप घर बैठे कैसे लाभ उठा सकते हैं चलिए जानते हैं।

दरअसल स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए यह खबर बेहद शानदार हैं। क्योंकि बैंक ने ग्राहकों को डोरस्टेप सुविधा लांच किया है। इस सुविधा के तहत घर बैठे एसबीआई के कस्टमर्स कैश विड्रावल पे टू ऑर्डर, नई चेक बुक से जुड़ी कई सुविधाएं मिलेगी।

स्टेट बैंक ने एक ट्वीट किया है। जिसमें बताया गया है कि बैंक आपके दरवाजे पर हैं। डोर स्टेप बैकिंग के लिए आज ही रजिस्टर करें। इस बैंकिंग सुविधा को आप अपने होम ब्रांच में रजिस्टर कर सकते हैं। डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के तहत आप पैसे घर से प्रतिदिन अधिकतम 20 हजार रूपए निकाल व जमा कर सकते हैं। जिसके लिए सभी ग्राहकों को गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपये सेवा शुल्क और जीएसटी का भुगतान करना होगा। जबकि वित्तीय लेनदेन के लिए बैंक 100 रुपये सर्विस चार्ज और जीएसटी पे करना होगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए चेक के साथ निकासी फॉर्म व पासबुक की भी जरूरत पड़ेगी।

एसबीआई द्वारा जारी की गई डोरस्टप बैंकिंग सुविधा सेवा संयुक्त, गैर-व्यक्तिगत एवं मामूली खातों पर उपलब्ध नहीं रहेगी। ग्राहक को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंजीकृत होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए। इससे ज्यादा दूरी होने पर इस सुविधा लाभ नहीं दिया जाएगा। डोरस्टेप बैंकिंग में वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 75 रुपये के साथ ही जीएसटी चार्ज भी लिया जाएगा। डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा का पंजीकरण मोबाइल, एप्लिकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर की मदद से किया जा सकता है।

इस सुविधा को पंजीकृत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800111103 पर कॉल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक इस https://bank.sbi/dsb लिंक पर जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News