Investment Tips: SBI Contra Fund को दी जा रही है अच्छी रेटिंग, मिल रहा बंपर लाभ

SBI Contra Fund इन्वेस्टमेंट का बढ़िया जरिया हो सकता है।;

Update: 2022-01-10 16:54 GMT

म्यूचुअल फंड में बहुत सी श्रेणियाँ होती हैं, उदाहरण स्वरूप, मिड कैप फंड (Mid Cap Fund), लार्ज कैप फंड (Large Cap Fund), और स्मॉल कैप फंड (Small Cap Fund)। ठीक इसी प्रकार ELSS(इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) और डेब्ट फंड जैसे फंड्स भी होते हैं। एक और फंड होता है जिसे कोंट्रा फंड (Contro Fund) के नाम से जाना जाता है।

कोंट्रा फंड (Contro Fund) इक्विटी बाजार (Equity Market) में अलग तरीके से निवेश करते है। आज हम आपको कोंट्रा फंड के बारे में बताएंगे कि किस तरह से कोंट्रा फंड शेयरों में पैसा इन्वेस्ट करते हैं।

आखिर क्या कोंट्रा फंड (Contro Fund)? जिनको दी जा रही है इतनी बढ़िया रेटिंग्स

साधारणतः, इन्वेस्टर्स या म्यूचुअल फंड मैनेजर ऐसे शेयरों को ढूंढते हैं, जिनका प्रदर्शन बीते वर्षों में काफी अच्छा रहा हो। लेकिन अगर बात, कॉन्ट्रा फंड की करे तो इसमें फंड मैनेजर बिल्कुल उल्टा रुख अपनाते हैं।

इन्वेस्टर्स या म्यूचुअल फंड मैनेजर कॉन्ट्रा फंड के अंतर्गत उन शेयरों में इन्वेस्ट करते हैं जिनका शॉर्ट टर्म में इक्विटी बाजारों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा हो। इन्वेस्टर्स ऐसे स्टॉक खरीदते हैं, जिनकी कीमत तो कम हो लेकिन शेयरो का चुनाव इस तरह से किया जाता है जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सके।

डायरेक्ट प्लान SBI कॉन्ट्रा फंड

इस प्लान के अंतर्गत बीते 1 वर्षों में 21.14 % (एब्सॉल्यूट) का रिटर्न दिया गया है। विगत 2 वर्षों की बात करंं तो डायरेक्ट प्लान SBI कॉन्ट्रा फंड ने 66.90%रिटर्न, और इसी तरह पिछले 3 और 5 वर्षों में क्रमशः 78.92%रिटर्न और 86.18 % का रिटर्न दिया है।

SIP की बात करें तो कॉन्ट्रा फंड में वार्षिक रिटर्न पिछले 2, 3 और 5 वर्षों में क्रमशः 58.07 %, 41.58 % और 25.1% था। आपको बता दें कि एसआईपी कॉन्ट्रा फंड को रिसर्च फर्म क्रिसिल की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है और इसने अन्य फंड्स की अपेक्षा अच्छा रिटर्न दिया है।

कैसे होगा फायदा?

ऐसे शेयर चुने जो फ्यूचर में बढ़िया रिटर्न दे सके, जिनकी आगे चल कर कीमत हो, और इससे म्यूचुअल फंड और एसआईपी में अच्छा रिटर्न मिले। ऐसे निवेशक या इन्वेस्टर जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं, आमतौर पर इन्ही फंड्स को चुनते हैं।

AUM कितनी है?

इस फंड का व्यय अनुपात अर्थात् एक्सपेंस अनुपात 1.41% है और एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3338.74 करोड़ रु है। हालांकि इस श्रेणी का औसत व्यय अनुपात 0.98 % है, जिसका अर्थ ये हुआ कि दूसरे फंड्स इसकी अपेक्षा औसतन कम एक्सपेंश रेशियो के हैं। 7 जनवरी 2022 SBI कॉन्ट्रा फंड का एनएवी या प्रति यूनिट मूल्य है 218.52 रु।

Tags:    

Similar News