SBI Changes Rule: एसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 1 फरवरी से बदल रहे सभी नियम, आपका जानना है बहुत जरूरी
SBI Changes Rule: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.
SBI Changes Rule: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. अगर आपका भी SBI में अकॉउंट है तो ये खबर आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. बता दे की कल यानि 1 फरवरी 2022 से SBI के कई नियमो में बदलाव हो रहा है जिसका पूरा असर ग्राहकों में पड़ने वाला है. ग्राहकों को बता दे की IMPS ट्रांजैक्शन के लिए एक नई स्लैब को जोड़ा गया है.
देना होगा चार्ज
नए नियम के अनुसार SBI के ग्राहकों को 1 फरवरी 2022 से 2 लाख से 5 लाख बीच की राशि IMPS के जरिए भेजने पर ग्राहकों को 20 रुपये चार्ज और GST देना होगा. IMPS बैंकों की ऐसी सुविधा है जो 24 घंटे उपलब्ध रहता है.
ये होता है IMPS
यदि आप आईएमपीएस (IMPS) के बारे में नहीं जानते है तो बता दे की बैंक की इस सुविधा के जरिए आप किसी को भी कही भी पैसे भेज सकते हैं. एक चीज़ बता दे की पैसे भेजने की कोई लिमिट तय नहीं है.
दरअसल, भारत में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कहीं भी, कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं, लेकिन पैसे भेजने के तरीके अलग-अलग हैं. ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के भी तीन तरीके होते हैं- आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS) का नाम शामिल है. आईएमपीएस सर्विस के जरिये पेमेंट भेजने की लिमिट पहले 2 लाख रूपए थी लेकिन अब इसकी लिमिट बढाकर 5 लाख कर दी गई है.
ये है ऑफर
एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है. जिसमे अगर ग्राहक पर्सनल लोन लेता है तो उसे ज्यादा ब्याज देनी पड़ती थी. लेकिन नए साल के बाद SBI ने प्री-अप्रूब्ड पर्सनल लोन का ऑफर पेश किया है, जिसे योनो ऐप के जरिये हासिल किया जा सकते है. इसके तहत बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन पर विशेष छूट भी दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन देगा.