SBI Car Offers Update: 10 कंपनियों की कार खरीदने पर एसबीआई का बंपर ऑफर, Yono App की मदद से करें बुकिंग

SBI Car Offers Update: 10 कंपनियों की कार खरीदने पर एसबीआई का बंपर ऑफर, Yono App की मदद से करें बुकिंग! Bumper offer of SBI on buying cars of 10 companies, book with the help of Yono App;

Update: 2022-04-23 11:52 GMT

SBI Car Offers Update: अगर आप जल्दी ही कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपको थोड़ी सी अपनी प्लानिंग चेंज करनी होगी और इसके बाद आपको फायदा ही फायदा है। हम आपको बताना चाह रहे हैं कि अगर आप इन 10 कम्पनियो की गाडी के अलावा अन्य कोई कार खरीदना चाह रहे हैं तो उसमें परिवर्तन करें। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बंपर ऑफर (SBI Bumper Offer) का लाभ ले सकते हैं। जिसके तहत 10 बड़ी कंपनियों की गाड़ी खरीदने पर आपको विशेष छूट दी जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है। एसबीआई के योनो ऐप (SBI Yono App) के माध्यम से आप घर बैठे ही कार की बुकिंग कर सकते हैं।

मिल रहे और भी कई छूट

एसबीआई (SBI) ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए लोगों को बताया है कि योनो ऐप के जरिए आप कार की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको यह ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के माध्यम से गाड़ी की बुकिंग करने पर कई सारे ऑफर्स मिले हुए। जिसमें रेसिंग फीस में छूट, ब्याज में कमी शामिल है।

बैंक द्वारा यह भी बताया गया है कि इस ऐप के माध्यम से बुकिंग करने पर 7.25 फीस दी कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। वहीं लोन चुकाने के लिए 7 वर्ष का समय किया गया है। प्रीपेमेंट चार्ज के रूप में कोई पैसे नहीं लिए जाते।


ऐसे करें अप्लाई

इसके लिए आवेदन करने के लिए एसबीआई के योनो एप पर लॉगिन करें। लागिन के बाद आप शॉप ऑर्डर पर क्लिक करें। इसके बाद ऑटोमोबाइल कैटेगरी पर जाए। इस प्रक्रिया के बाद आपको गाड़ियों के संबंध में चयन करना होता है। जैसे ही चयन की प्रक्रिया पूरी करेंगे कंपनी आपको उस गाड़ी के लिए संपर्क करेगी।

Tags:    

Similar News