SBI Alert : State Bank Of India ग्राहकों को दे रहा हर महीने 60 हजार रुपए की कमाई करने का मौका, जानिए प्रोसेस
देश का नंबर वन बैंक SBI आपको 60 हजार रूपए महीने कमाने का ऑफर दे रही है.
Earn money with sbi atm franchise: देश का नंबर 1 बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) इन दिनों अपने ग्राहकों को कमाई करने का शानदार मौका दे रहा है. हालांकि ये पहली बारे नहीं है. इससे भी पहले SBI ने ग्राहकों को कई ऑफर दिए है. SBI की इस स्कीम के तहत आप घर बैठे (How to start business) हर महीने 60 हजार रूपए से ज्यादा की कमाई कर सकते है. चलिए बताते है की आपको क्या करना होगा की आप आसानी से कमाई कर सके.
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महँगाई बढ़ती जा रही है और इनकम कम होते जा रहे है. कोरोना काल के बाद देश में भयंकर तरीके की मंदी आ गईं जिसके बाद कई ने तो नौकरी गवां दी और कई की आर्थिक स्थिति ही डगमगा गई. इन सब से निजात दिलाने के लिए SBI ने एक क़दम बढ़ाया है जिससे आप घर बैठे हजारो की कमाई कर सकते है.
खुद के बिजनेस की करे शुरुआत
आजकल लोग दुसरो की नौकरी करने के बजाय खुद की नौकरी करना पसंद करते है. ऐसे में मन में सवाल उठता है की आखिरकार वो ऐसा क्या करे की उसे महीने में एक अच्छी खासी इनकम मिले. तो आपके सवाल के जवाब हमारे पास है जिससे आप हजार नहीं लाखो की कमाई भी कर सकते है. सबसे पहले अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको ATM की फ्रेंचाइजी लेनी होगी.
देश के कोई भी सरकारी या प्राइवेट बैंक हो उनके पास इतना टाइम नहीं होता की वो हर जगह ATM लगाए ऐसे में बैंक ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को दिए रखता है. ऐसे में ये कंपनी अपने हिसाब से शहर के कोने-कोने में ATM लगाने का काम करती रहती है.
फ्रेंचाइजी लेने के लिए करे ये
SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.
एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.
ध्यान रहे कि ये स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए.
यहां 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी है.
इस ATM से रोजाना करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए.
ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए होगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
ID प्रूफ में आपके पास Aadhaar Card, Pan Card और Voter Card होना चाहिए.
एक एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप राशन कार्ड और इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करा सकते हैं.
बैंक में आपका अकाउंट और उसकी पासबुक होनी चाहिए.
एक फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी और फोन नंबर लगेगा.
अन्य डॉक्युमेंट्स के तौर पर GST नंबर और फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स जमा कराने होंगे.
इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट
Tata Indicash – www.indicash.co.in
Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
India One ATM – india1atm.in/rent-your-space