SBI Account Big Alert April 2023: एसबीआई ग्राहकों के लिए बिग अलर्ट! हर ग्राहक को मिल रहा खाते में ₹57,000, तुरंत ध्यान दे
SBI Account Big Alert April 2023: स्टेट बैंक में खाता (SBI Account) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.
State Bank Of India, SBI Account Big Alert April 2023: स्टेट बैंक में खाता (SBI Account) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. अगर आपका खाता SBI में है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. SBI अपने खातेदारों को पूरे अकॉउंट में 57,000 रुपये दे रहा है. आपके पास भी SBI से पैसा पाने का मौका है. चलिए जानते है कैसे?
SBI Account Big Alert April 2023
दरअसल एक स्कीम है जिसका नाम है आरडी यानी रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit Scheme). इस स्कीम के लिए हर महीने आपके अकाउंट में पैसे भेजे जायेंगे. यदि आपने 5 साल के लिए 5,000 रुपये प्रति माह की आरडी कराई है और इस पर आपको 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है तो इस हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर पूरे 57,658 रुपये एक्सट्रा मिलेंगे. 5 साल में हर महीने 5000 रुपये के हिसाब से आपका निवेश 3 लाख रुपये का होगा, लेकिन आपको मैच्योरिटी पर पूरे 3,57,658 लाख रुपयें मिलेंगे. इनमें से 3 लाख रुपये आपकी इंवेस्टमेंट राशि होगी और 57,658 रुपये ब्याज की राशि मिलेगी.
SBI Account Big Alert April 2023
यदि कोई बुजुर्ग आरडी स्कीम (SBI Recurring Deposit Scheme) में पैसे को निवेश करता है तो उसे 6.75 फीसदी से 7.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलता है. SBI 12 महीनों से लेकर 120 महीनों तक के लिए RD करा सकते हैं. इसमें आप 100 रुपये के मिनिमम निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. आप एसबीआई की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( SBI's recurring deposit scheme) में हर महीने सिर्फ 1 हजार रुपये भी जमा कर सकते हैं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप हर महीने कितने रुपये जमा करना चाहते हैं.