Sara Ali Khan: एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर आई Bad News! फिल्मे न मिलने से एक्ट्रेस की आर्थिक हालत हुई ख़राब, मजबूरी में 3.39 लाख रुपए की Maruti Alto से करना पड़ रहा सफर

Sara Ali Khan News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan In Hindi) फैंस के दिलों पर राज करती हैं.;

Update: 2023-03-03 18:04 GMT

Sara Ali Khan Latest News In Hindi : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan In Hindi) फैंस के दिलों पर राज करती हैं. जैसा की आप जानते है की एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी है. बताते चले की एक्ट्रेस सारा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'केदारनाथ' से की थी. इस फिल्म के बाद से सारा अली खान फैंस के बीच छा गई हैं. अपने छोटे से करियर में सारा अली खान ने एक खास मुकाम पा लिया है. सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 में साला अली खान का जन्म हुआ था. वही हाल ही में एक खबर सामने आ रही है की एक्ट्रेस को फिल्मे न मिलने की वजह से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. चलिए जानते है पूरा मामला...

बताते चले की एक्ट्रेस सारा अली खान नवाबो के खानदान से ताल्लुक रखती है. बावजूद इसके एक्ट्रेस कभी शो ऑफ नहीं करती है. जैसा की आप जानते है की सैफ अली खान की पुत्री और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा अली खान करोड़ों रुपए कमाते हुए भी मारुति सुजुकी अल्टो में सफर करती हैं। सारा अली खान के पास 4 से 5 कारें हैं जिनमें मारुति सुजुकी अल्टो उनकी सबसे कम कीमत वाली कार है। सारा अली खान अपनी मारुति सुजुकी अल्टो से कई बार बाजारों में ट्रैवल करते हुए वायरल भी हो चुकी हैं। मारुति की इस कार की कीमत 3.39 लाख रुपए से शुरू होती हैं. वही एक्ट्रेस की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगो ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर कमेंट किया था की एक्ट्रेस के पास पैसो की कमी हो गई है और फिल्मे न मिलने की वजह से आल्टो में सफर करना पड़ रहा है.


सारा अली खान को गाड़ियों का भी खासा शौक है, यही कारण है कि एक्ट्रेस के पास जबरदस्त कार कलेक्शन भी है. आपको बता दें कि सारा के पास Mercedez Benz GLE, Range Raver Sports, BMW 520D जैसी शानदार कार हैं, जिनकी टोटल कीमत लाखों में आंकी जाती है.

Tags:    

Similar News