Sanjiv Kapoor: Jet Airways ने संजीव कपूर को बनाया कंपनी का नया CEO, कौन है संजीव कपूर?

Sanjiv Kapoor: संजीव कपूर Spice jet और Vistara जैसी कंपनियों को पहले लीड कर चुके हैं;

Update: 2022-03-04 09:15 GMT

Sanjiv Kapoor: Jet Airways ने अपनी कंपनी के नए CEO के रूप में स्पाइस जेट और विस्तार एयरवेज जैसी कंपनियों को लीड कर चुके संजीव कपूर को चुना है. इससे पहले संजीव कपूर स्पाइस जेट में बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में काम कर रहे थे. जबकि विस्तारा में वह चीफ स्ट्रैटजी एन्ड कमर्शियल ऑफिसर थे.

संजीव कपूर से पहले जेट एयरवेज ने पीपी सिंह को अकाउंटेबल मैनेजर के रूप में नौकरी दी थी, सिंह पहले से जेट एयरवेज से जुड़े हुए थे, वो जेट एयरवेज के सहायक कंपनी जेटलाइट के प्रमुख थे. 

कौन है संजीव कपूर 

जेट एयरवेज के नए CEO संजीव कपूर पहले Spice jet और Vistara Airways में काम कर चुके हैं, वे दोनों कंपनियों में रेवेन्यू और स्ट्रैटजी डिपार्मेंट के प्रमुख रह चुके हैं. उन्होंने ने CEO बनने से पहले स्पाइस जेट में COO और विस्तारा में बतौर चीफ स्ट्रैटजी एंड कॉमर्शियल ऑफिसर के रूप में काम करते थे. वर्तमान में संजीव कपूर होटल ओबरॉय के प्रेसिडेंट थे, जेट एयरवेज में CEO बनने के बाद उन्होंने ओबरॉय होटल के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देकर जेट एयरवेज को ज्वाइन कर लिया है। 

फिर उड़ान भरने की तैयारी 

जेट एयरवेज इसी साल की पहली तिमाही से फिर से उड़ान भरने के प्रयास में लगा है, कंपनी को एक अच्छा लीडर चाहिए था इसी लिए संजीव कपूर को चुना गया है, बता दें कि साल 2019 के बाद जेट एयरवेज ग्राउंडेड हो गई थी, और कर्ज में दबे होने के कारण कंपनी बैंककरप्ट हो गई थी. अब जेट एयरवेज फिर से अपना कारोबार शुरू करने वाली है. 

Tags:    

Similar News