Sandalwood Tree Farming: इस पेड़ को लगाकर भूल जाइए करोडो में होगी आपकी कमाई
Sandalwood Tree Farming: अपनी जमीन पर आप पेड़ लगाकर करोडो की कमाई कर सकते है.;
Sandalwood Tree Farming: अगर आप खेती के साथ कुछ और करते है तो आपकी अच्छी आमदनी होगी और पैसों की समस्या भी दूर होगी, दरअसल पंरम्परिंक खेती के साथ ही आप अपनी जमीन पर चंदन का प्लांटेशन करवा कर उसकी देखभाल करे तो 15 वर्ष बाद ये पौधे आपकों लाखों में नही बल्कि करोड़ों रूपये कमावा सकते है।
इसलिए मिलती है अच्छी कीमत
दरअसज चदन के पेड़ अच्छी कीमत पर बिकते है। वजह है कि चंदन के पेड़ों की देश-विदेश में बहुत मांग है। जिस तरह से इसकी मांग है उतना पेड़ तैयार नही हो पाते है यही वजह है कि चंदन के लकड़ी की बहुत ज्यादा कीमत होती है। चंदन से इत्र और दवाईया बनती है। यही वजह है कि सरकार इस पेड़ को खरीदती हैं। इस पेड़ की खरीदी हर कोई नही कर सकता है।
ऐसे उगाते है चंदन के पेड़
चंदन के पेड़ जैविक एवं पारंपरिक दो तरह से उगाए जाते हैं। बताया गया है कि जैविक तरीके से चंदन के पेड़ 15 वर्षो में तथा पारंपरिक तरीके से 20 से 25 वर्ष में तैयार कर सकते है। ये पेड़ बर्फीले एवं रेतीले क्षेत्र में नही लगाए जा सकते है, जबकि अन्य क्षेत्रों में इस पेड़ो को तैयार किया जा सकता है। शुरूआती समय में पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी।
इस कीमत पर बिकती है लकड़ी
जानकारी के तहत चंदन के पेड़ से लकड़ी 8 वर्ष बाद काटी जा सकती है। किसान प्रति वर्ष 15 से 20 किलों लकड़ी काट सकते है। लकड़ी 3 हजार से 7 हजार रूपये किलों के हिसाब से बिकती है। जानकार बताते है कि प्रति हेक्टेयर चंदन के खेती की लागत पेड़ तैयार होने तक 30 लाख रूपये है। तो वही इसमें कमाई करोड़ो रूपये में है।