Credit card Safety Tips: क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं तो थोड़ा सावधान रहें, वरना होगी परेशानी
Credit card Safety Tips: क्रेडिट कार्ड के प्रति लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है
Credit card Safety Tips:आज के वक़्त लोग लेनदेन में कैश की जगह मोबाइल ऐप और कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. सरकार भी डिजिटल ट्रांज़ेक्श को बढ़ावा देती है। लोगों में क्रेडिट कार्ड का पचलन भी बढ़ा है लेकिन इसके प्रति सावधानी बरतना भी बहुत ज़रूरी है। वरना आपकी एक गलती का इंतज़ार कर रहा कोई शस्ख एक झटके में आपको चूना लगा सकता है।
अपना पिन बदलते रहें
अगर आप चाहते हाँ कि साइबर अपराधी आपके क्रेडिट कार्ड का ग़लत इस्तेमाल ना करें तो आप को अपना पिन समय समय पर बदलते रहना चाहिए। इससे आपके ट्रांजेक्शन कको सुरक्षा मिलती है।
हमेशा अपने साथ रखें कार्ड
अमूमन लोग होशियारी मारने के चक्कर में ऐसा करते हैं कि कहीं रेस्टोरेंट में बिल पेमेंट करने के दौरान वेटर को कार्ड स्वाइप करने के लिए दे देते हैं। जबकि ऐसा करना आपको भारी पद सकता है। हमेशा अपनी मौजूदगी में ही कार्ड स्वाइप करना चाहिए।
ट्रांजेक्शन का रखें ध्यान
अपने क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन को हमेशा चेक करें। SMS से लेकर मंथली क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को चेक करते रहें
खरीदी से पहले रखें ध्यान
बहुत से लोग किसी भी वेबसाइट से खरीदी करने लगते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते हैं। लेकिन ये आदत आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इसी लिए खरीदी करने से पहले वेबसाइट का रिव्यु जान लेना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड ग़ुम जाने पर करें ये काम
अगर आपका क्रेडिट कार्ड गुम गया है या चोरी हो गया है तो सबसे पहले बैंक में जाकर इसकी जानकारी दीजिये और अपने कार्ड को ब्लॉक करवा दीजिये। इसके अलावा ऐसे कॉल्स से सतर्क रहें जो खुद को बैंक होने का दावा करते हैं और आपसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगते हैं।