सफ़ेद अबीर के टोटके बना देंगे आपको करोड़पति, जानिए कैसे?

सफ़ेद अबीर का इस्तेमाल ज्यादातर होली में किया जाता है लेकिन आपको पता है की इसके टोटके भी किये जाते है जो आपको लखपति भी बना सकते है.;

Update: 2021-12-15 14:18 GMT

सफ़ेद अबीर का इस्तेमाल ज्यादातर होली में किया जाता है लेकिन आपको पता है की इसके टोटके भी किये जाते है जो आपको लखपति भी बना सकते है.

आइए जानें इसके 4 लाभकारी टोटके...

1. सफेद अबीर 11 सोमवार को भगवान शिव के गण नंदी को चुपचाप चढ़ाने से कोई भी रूका काम आसानी से होता है।

2 . चांदी की डिबिया में श्वेत अबीर लगाकर किसी भी पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रखें तो घर में मंगल कार्य जल्दी होते हैं।

3. अगर घर में कोई लगातार बीमार हैं तो मां काली के चरणों में शुक्रवार के दिन श्वेत अबीर चढ़ाएं इससे आरोग्य का वरदान मिलता है।

4. सफेद अबीर और पान का बीड़ा हनुमान मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे मंगलवार के दिन रखकर आने से रोजगार के रास्ते खुलते हैं।

Tags:    

Similar News