Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ Google, Meta और Apple जैसी कंपनियों ने क्या किया
Russia Ukraine War: रूस बीते 5 दिन से यूक्रेन में हमला कर रहा है लेकिन दुनिया की बड़ी कंपनीज ने रूस को सबक सिखाने के लिए अपने स्तर में कई प्रयास किए हैं;
Russia Ukraine War: रूस बीते गुरुवार से यूक्रेन में हमला कर रहा है, कई देश यूक्रेन को लड़ने के लिए मिलिट्री उपकरण दे रहे हैं, वहीं अब दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने भी रूस के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। एप्पल, गूगल, मेटा जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपनी सर्विसेज बंद करके रूस को मजा चखाने के लिए एकजुट हो गईं हैं.
जंग शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन के नेताओं ने एप्पल, गूगल, मेटा, फेसबुक को रूस में अपनी सर्विसेज को बंद करने की रिक्वैस्ट कर रहे थे, रूस के लगातार यूक्रेन में हमला करने से नाराज इन दिग्गज कंपनियों ने एक-एक कर के अपनी सर्विसेज को रूस में बंद कर दिया, जिससे वहां के सरकारी तंत्र को काफी नुकसान पहुंचा। गूगल और मेटा ने रूसी राज्य द्वारा संचालित मिडिया को अपने प्लेटफॉर्म में विज्ञापन बेचने दिया था। वहीं अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने यूरोपियन यूनियन के अधिकारीयों के साथ रूस में हमले को लेकर बात की थी.
ट्विटर ने रूस के खिलाफ क्या किया
ट्विटर ने रूस यूक्रेन युद्ध पर इस्तेमाल हो रहे टेलीग्राम ऐप में गलत सुचना और वीडियो जारी होने के बाद सही चैनल को बंद करने की धमकी दी है. ट्विटर ने कहा है कि वह रूसी राज्य-संबद्ध मिडिया आउटलेट्स के लिंक वाले सभी पोस्ट को लेबल करेगा,
मेटा ने क्या किया
फेसबुक की कंपनी मेटा ने इस मामले में यह चेतावनी दी है कि युद्ध के प्रचार को रोकने के लिए उसने यूरोपीय संघ और उनके कुछ आउटलेट्स तक पहुंचकर उन्हें बैन करेगा
गूगल ने क्या किया
गूगल ने यूक्रेन और रूस में अपने गूगल मैप को डिएक्टिवेट कर दिया है, इससे यूक्रेन में हमला करने वाले रूसी सैनिकों को अपने टारगेट तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है. रूसी सैनिक यूक्रेन जाकर गूगल मैप का सहारा ले रहे थे।