1 अगस्त से बदलने जा रहे इन बैंको के नियम, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं होगी देर...
नई दिल्ली: कोरोना काल में अब कई बैंको ने 1 अगस्त से नियम बदलने का फैसला ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैंको ने कोरोना काल में हुए घाटे को वसूल करने के लिए इन नियामकों को हरी झंडी दे दी है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने फैसला लिया है की जल्द ही नियमो में बदलाव होगा।
कई बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की लिमिट बढ़ाने और लेनदेन पर शुल्क के नियम बदलने जा रहे हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अब बचत खाता धारकों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में अपने अकाउंट में न्यूनतम राशि 2000 रुपए रखनी होगी जिसकी लिमिट्स पहले 1500 रूपए थी. 2000 रूपए न होने पर 75 रुपए प्रतिमाह की दर से शुल्क वसूला जाएगा।