Rules Change From 1 June 2023 Big Alert: 1 जून से होने जा रहे बड़े बदलाव, फटाफट जान लें पूरी डिटेल
Rules Change in June 2023: यह महीना खत्म होने की कगार में है. अगले महीना जून 2023 का होने वाला है.;
Rules Change From 1 June 2023: यह महीना खत्म होने की कगार में है. अगले महीना जून 2023 का होने वाला है. ऐसे में 1 जून से कई बड़े बदलाव होने जा रहे है जिसका सीधा असर आपकी जेब में पड़ने वाला है. हर महीने की पहली तारीख को हमेशा बदलाव होता हैं. 1 जून से ऐसे ही कई बदलाव होने जा रहे हैं.
इन चीज़ो में होगा बदलाव
-केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद (Rules Change From June 1, 2023) पर दी जाने वाली सब्सिडी राशि को 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले यह धनराशि 15 हजार रुपये प्रति kWh थी. सरकार का यह आदेश 1 जून 2023 से लागू हो जाएगा.
-रसोई गैस के सिलेंडर के दामों में बदलाव (Rules Change From June 1, 2023) से होगा. यह बदलाव हर महीने होता है.
-हर महीने की पहली तारीख या हफ्ते से PNG-CNG के दामों में भी बदलाव होता है.