RRR Vs Kashmir Files: RRR के साथ कश्मीर फाइल्स की ताबड़तोड़ कमाई जारी है

RRR Vs Kashmir Files: सभी को लगा था जैसे कश्मीर फाइल्स ने बच्चन पांडे को पछाड़ दिया वैसे RRR के सामने कश्मीर फाइल्स का भी वही हाल होगा;

Update: 2022-03-27 13:11 GMT

RRR Vs Kashmir Files: शुक्रवार को दुनियाभर के 20 हज़ार सिनेमाघरों में रिलीज हुई RRR ने दो दिन में 580 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स की जबरजस्त कमाई का सिलसिला जारी है। पहले सभी को लग रहा था कि जैसे कश्मीर फाइल्स के हाइप के कारण अक्षय कुमार की बच्चन पांडे 50-55 करोड़ के आंकड़ें में सिमट गई वैसे थी RRR के रिलीज होने के बाद कश्मीर फाइल्स भी पिछड़ जाएगी। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ 

दोनों फिल्म बाजा फाड़े हैं 

कश्मीर फाइल्स का हाइप RRR भी नहीं रोक पाई है, RRR रिलीज वाले दिन यानी 25 मार्च को कश्मीर फाइल्स का बिज़नेस थोड़ा डाउन था, शुक्रवार को कमाई सिर्फ 4.50 रही जबकी शनिवार को कश्मीर फाइल्स ने 7.25 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया। अबतक कश्मीर फाइल्स ने तीन हफ़्तों में 219 करोड़ कलेक्ट किए हैं, ये बात और है कि RRR ने पहले ही दिन कश्मीर फाइल्स की टोटल अर्निंग्स से भी ज़्यादा पैसे कमा लिए. लेकिन कश्मीर फाइल्स सिर्फ 500-600 स्क्रीन में है जबकी RRR 20 हज़ार स्क्रीन में दिखाई जा रही है और दोनों के बजट में भी बहुत बड़ा फासला है. कश्मीर फाइल्स का बजट 12 करोड़ और RRR का 400 करोड़ है। 

दोनों फिल्मों की कमाई की एक दूसरे से तुलना करना कश्मीर फाइल्स के लिए नाइंसाफी होगी लेकिन दोनों फिल्मों ने इतिहास रचा है. एक ने पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करके और दूसरी ने लो बजट होने के बाद भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार करके। 



Tags:    

Similar News