अमीरो के लिए बना है रिलायंस JIO, गरीबो के ये 2 खास पैक बंद किये...
रिलायंस JIO ने अपना पैक लांच कर दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया था और लगभग साल भर सभी को फ्री कॉलिंग और डेटा देकर ये बताया था की जरूरी नहीं आपके पास ज्यादा पैसे हो तभी प्लान मिलेगा लेकिन अब कंपनी ने गरीबो के लिए बने 2 ख़ास प्लान बंद कर दिए.
विश्लेषकों ने बताया कि जियो ने यह कदम सस्ते रिचार्ज की संख्या घटाने के लिए उठाया है. इससे कंपनी के एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) पर दबाव बढ़ता है. इस पैक का उपयोग लगभग 35 करोड़ से अधिक यूजर कर रहे थे.
रिलायंस जियो इंफोकॉम ने अपने दो सबसे सस्ते प्रीपेड पैक 19 रुपये और 52 रुपये को खत्म कर दिया है. जिससे गरीब वर्ग में हड़कंप मच गया. किसी तरह मजदूरी करके कमाने वाले गरीबो के लिए ये सबसे छोटा पैक था जिसे रिलायंस ने बंद कर दिया
आईयूसी वह रकम होती है, जो उस टेलीकॉम कंपनी को दी जाती है जिसके नेटवर्क पर कॉल खत्म होती है. इस बदलाव के बाद जियो ने क्रमशः एक और सात दिन की वैलिडिटी वाले 19 रुपये और 52 रुपये के पैक को खत्म करने का फैसला लिया है.
सूत्र ने बताया, "19 और 52 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को शॉर्ट-टर्म जरूरतें पूरी करने के लिए लाया गया था. आईयूसी में बदलाव के बाद इन्हें हटा दिया गया है."