Reliance Jio और Google ने मिलकर बनाया सबसे सस्ता 4G स्मर्टफ़ोन, Airtel और Vi का मार्केट खतरे में
Reliance Jio और Google ने मिलकर सबसे सस्ता JioPhone Next 4G Smartphone बनाया है;
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी Airtel और Vi का मार्केट कैप्चर करने के लिए नया दांव खेला है। Reliance Jio और Google ने मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता JioPhone Next 4G स्मार्टफोन बनाया है। इसके बाद वोडाफोन आईडिया और एयरटेल के 2G यूज़र्स का लगभग 5% हिस्सा रिलाइंस अपने में शामिल कर सकता है। ये मोबाइल फोन जल्द ही मार्केट में लांच होने वाला है जो की 4G उपयोग करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगा।
तो सबसे मजबूत हो जाएगा जिओ
इस मोबाइल के लांच होने के बाद ऐसी संभावनाए हैं बनती हैं कि Vodafone Idea और Airtel ज़्यादा रेवेन्यू बनाने के लिए लिए प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स के सेगमेंट में टैरिफ बढ़ा दे और इसके बाद टेलिकॉम मार्किट में जिओ सबसे ज़्यादा मजबूत कंपनी बन जाए
एयरटेल और वीआई के यूजर जिओ के पास आजाएंगे
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी के डायरेक्टर नितिन सोनी का कहना है कि jio phone next price के लिहाज से काफी सस्ता है। इसमें दिए गए फीचर्स और फाइनेंसिंग ऑप्शन के कारण यह एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के लगभग 5% 2G ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकता है। ऐसे में दोनों कंपनियों के मार्किट में दिक्क्त कड़ी हो सकती है।
ऐसे होगा जिओ को फायदा
एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के पास करीब 280 मिलियन 2G ग्राहक हैं , दोनों कम्पनियों के रेवेन्यू में 2G यूज़र्स का हिस्सा करीब 22 से 25% है। बिज़नेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि JioPhone Next अपने मौजूदा 6,499 कीमत पर कोई खास बड़ा गेमचेंजर साबित नहीं होगा। लेकिन ये मोबाइल JIO के डाटा ग्रोथ को ज़्यादा बढ़ाने में मदद करेगा और इससे ARPU में भी सुधर आएगा। जिससे रिलाइंस को फायदा होगा।
कब आएगा जिओ का स्मार्टफोन
बीते शुक्रवार को JIO और GOOGLE ने कहा है कि JioPhone Next दिवाली से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस मोबाइल को 1,999 रुपए में अपफ्रंट पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। और बाकि रकम 18 से 24 महीनों की किश्त दे क्र चुकाया जा सकता है