Reliance Industries MG Motors Deal: मुकेश अंबानी एमजी मोटर्स खरीदने वाले हैं?

Mukesh Ambani to buy MG Motors: चाइनीज कार निर्माता कंपनी MG Motors के 50% स्टेक के मालिक बन सकते हैं मुकेश अंबानी;

Update: 2023-05-12 09:27 GMT

Mukesh Ambani MG Motors Deal: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का व्यापर हर सेक्टर में फैला हुआ है लेकिन Reliance Industries ने कभी कार मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में हाथ नहीं डाला। लेकिन अब हो सकता है कि Mukesh Ambani भी कार कंपनी के मालिक बन जाए. रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज MG Motors को खरीद सकते हैं. MG Motors की मालिकाना हक़ वाली चाइनीज सरकारी कंपनी SAIC भारत में एमजी मोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी भारत में किसी बड़े कारोबारी को बेचना चाहती है 

एमजी मोटर्स खरीदेंगे मुकेश अंबानी 

Mukesh Ambani will buy MG Motors: रिपोर्ट्स के अनुसार MG Motors India अपनी 50% हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी कर रही है. और रिलायंस इस डील में काफी इंटरेस्टेड है. अगर यह डील फाइनल होती है तो एमजी मोटर्स इंडिया में मुकेश अंबानी का मालिकाना हक़ होगा। हालांकि इस डील में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा हीरो मोटोकॉर्प, प्रेमजी इन्वेस्ट और JSW ग्रुप भी शामिल हैं. 

लेकिन रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एमजी मोटर्स की बात आगे बढ़ रही है. कहा जा रहा है कि MG Motors इस डील को इस साल के अंत तक फाइनल करना चाहता है 

MG Motors अपनी 50% हिस्सेदारी क्यों बेच रही 

कहा जा रहा है कि एमजी मोटर्स को भारत में एक भरोसेमंद पार्टनर की तलाश है. कंपनी चाहती है कि यह सौदा अच्छी कीमत में हो. लेकिन दिक्क्त यही है कि MG Motors की स्वामित्व वाली कंपनी SAIC चाइना की कंपनी है वो भी सरकारी। भारत-चीन सीमा विवाद के चलते चीनी कंपनियों को इंडिया में विदेशी निवेश लाना मुश्किल हो गया है. कंपनी को इंडिया में अपना मार्केट बढ़ाने के लिए 5000 करोड़ रुपए की जरूरत है. FY 2021 में कम्पनी को 717 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. 

Tags:    

Similar News