RBI New Guidelines: आरबीआई का बड़ा ऐलान, कोई दुकानदार 1 रूपए के सिक्के को लेने से मना करता है तो उसके लिए जारी हुआ नया अपडेट

RBI New Guidelines: 1 रुपये का सिक्का लेने से मना करे दुकानदार तो क्या करेंगे आप? RBI's big announcement, if a shopkeeper refuses to take 1 rupee coin, then a new update issued for him;

Update: 2022-04-12 11:09 GMT

RBI New Guidelines: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार उसके द्वारा ढाल कर बनाए गए सिक्के सभी चलन में है। आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी दुकानदार बैंक या पोस्ट ऑफिस सिक्का लेने से मना नहीं कर सकता। इसके लिए आरबीआई ने स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर रखी है। जिसमें कहा गया है कि सभी प्रकार के नोट और सिक्के डाकघर या अन्य संस्थान को स्वीकार करने होंगे।

लोग फैलाते हैं अफवाह

लोगों द्वारा कई बार अफवाह फैलाई जाती है की छोटे मूल्य के सिक्के चलन से बाहर हो गए हैं। कई बार तो पोस्ट ऑफिस और कुछ दुकानदार लेन-देन करने के बजाए बंद होने का हवाला देकर वापस कर देते हैं। ज्यादातर यह भेदभाव 1 या फिर 2 रुपए के सिक्के के साथ किया जा रहा है। क्योंकि पांच और 10 रुपए के सिक्के तो आज भी बाजार में धड़ल्ले से चल रहे हैं। लेकिन लोगों द्वारा एक और 2 रुपए के सिक्के स्वीकार नहीं किए जा रहे।

डाकघर स्वीकार करेगा सिक्का

आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार डाकघर में सभी प्रकार की नोट और सिक्के स्वीकार किए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप एक रुपए 2 रुपए के सिक्के ले जाकर पोस्ट ऑफिस में जमा करते हैं तो पोस्ट ऑफिस को उसे स्वीकार करना होगा। अगर आपको आवश्यकता पड़ती है तो डाकघर से कुछ खरीद भी सकते हैं।

एक व्यक्ति ने की शिकायत

डाकघर में 1 रुपए का सिक्का जमा करने गए एक शख्स को डाक घर बिन पैसे जमा किये ही लौटा दिया। डाकघर में जब एक रुपए के सिक्के स्वीकार नहीं किए गए तो परेशान होकर उस व्यक्ति ने आरबीआई और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए ट्विटर पर शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि अगर एक रुपए के सिक्के भारत में चलन से बाहर हो गए हैं तो इन सिक्कों को कहां जमा करवाया जाए। और अगर चलन में है तो पोस्ट ऑफिस में यह सिक्के क्यों नहीं जमा किए जाते।

RBI ने दी सफाई

इस पर आरबीआई (RBI) ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आरबीआई द्वारा जारी किए गए सभी सिक्के एवं नोट डाकघर को भी स्वीकार करने होंगे। इसके लिए डाकघर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही आरबीआई ने सभी प्रकार के सिक्के एवं नोट सभी को स्वीकार करने के लिए कहा है। वहीं शिकायत करने वाले को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी।

आरबीआई ने कहा है कि 26 जून वर्ष 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक में आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से स्पष्ट कर दिया था कि वर्तमान में 50 पैसे, 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के प्रचलन में है। इन्हें किसी के द्वारा अस्वीकार नहीं करना चाहिए ना ही अस्वीकार करने के लिए अफवाह फैलानी चाहिए।

Tags:    

Similar News