RBI 1 दिसम्बर को लॉन्च करेगा भारत की डिजिटल करेंसी CBDC, Digital Rupee के बारे में सब कुछ जानें
What Is CBDC In Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने Indian Digital Currency लॉन्च कर दी है;
Digital Rupee: RBI ने देश की पहली डिजिटल करेंसी को 1 दिसंबर को लॉन्च करेगा। Indian Digital Currency का नाम CBDC है यानी Central Bank Digital Currency. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने SBI, BOB, UBI, HDFC, ICICI, Kotak Mahindra, Yes Bank, IDFC और HSBC को चुना है.
RBI का प्लान दो तरह की डिजिटल करेंसी लॉन्च करने का है पहला CBDC होलसेल (CBDC Wholesale) और दूसरा CBDC रिटेल (CBDC Retail). एक नवंबर 2022 को RBI ने CBDC होलसेल को लॉन्च किया है.
भारत की डिजिटल करेंसी लॉन्च
What Is CBDC Wholesale: इस Central Bank Digital Currency Wholesale के तहत ड़े वित्तीय संस्थान जिसमें बैंक, बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां और दूसरे बड़े सौदे करने वाले संस्थान करेंगे
What Is CBDC Retail: Central Bank Digital Currency Retail का इस्तेमाल आम लोग रोजमर्रा के लेनदेन के लिए कर सकेंगे।
भारत की डिजिटल करेंसी कैसे काम करेगी
CBDC ऐसी आधिकारिक भारतीय मुद्रा है जिसे आप देश और छु नहीं सकते, ये आपके जेब में नहीं मोबाइल या कम्प्यूटर में होगी। इसे आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। Digital Rupee से आप कोई भी लेनदेन कर सकते हैं. इस डिजिटल रुपए को आप अपने Online Wallet में रख सकते हैं. देश में किसी भी प्रकार के वैध लेनदेन के लिए CBDC का इस्तेमाल हो सकेगा
क्या CBCD क्रिप्टोकरेंसी है
Is CBDC Cryptocurrency: CBDC क्रिप्टो नहीं सिर्फ Indian Digital Currency है. जिसके लिए RBI टेंडर करेगी। इसे RBI ही जारी करेगा जैसे नोटों को करता है. इसके लिए आपका बैंक अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है
CBDC से आम आदमी को क्या फायदा होगा
इंडियन डिजिटल करेंसी से सरकार को फायदा तो होगा ही साथ बिजनेसमैन और आम लोगों की लेनदेन की लागत कम होगी। UAE में कर्मचारियों को आधी पेमेंट डिजिटल मनी से ही होती है. जिसकी मदद से UAE में रहने वाले अपने लोगों को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं
World Bank का कहना है कि अभी जिस तरह बैंक पेमेंट, कैश और UPI से जो पेमेंट होता है उसमे 7% तक अधिक पेमेंट करनी पड़ती है. लेकिन Digital Currency से यह 2% तक कम हो जाएगी। इससे कम इनकम वाले देशों को हर साल 1.2 लाख करोड़ जितना पैसा बचेगा
CBDC से क्या फायदा होगा
सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा जो हमने आपको ऊपर बताया है. उसके बाद जब देश में पूरी तरह से CBCD का चलन शुरू हो जाएगा तब सरकार को ज़्यादा नोट नहीं छापने पड़ेगे जिससे नोटों को बनाने वाले खर्च में भारी कमी आएगी।
किन देशों में डिजिटल करेंसी है
भारत के पहले 9 देश इसे लॉन्च कर चुके हैं. जैसे बहमास, नजिरिया, कैरेबियन, वहीं चीन, साऊथ कोरिया जैसे 14 देश इसे लॉन्च कर रहे हैं जबकि 84 देश इसपर रिसर्च कर रहे हैं.