Old Coin और Note बेचने वालो को लेकर RBI ने जारी की अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी, जानिए!
पिछले कुछ दिनों से पुराने सिक्के व नोट (Old Note and Coin) की खरीदी-बिक्री का ट्रेंड सर चढ़ कर बोल रहा है.;
नई दिल्ली: दिवाली का सीजन शुरू हो चुका है. इस बीच पिछले कुछ दिनों से पुराने सिक्के व नोट (Old Note and Coin) की खरीदी-बिक्री का ट्रेंड सर चढ़ कर बोल रहा है. बता दे की कई लोग ऐन्टिक नोट और कॉइन का कलेक्शन कई वेबसाइट पर बेच रहे है. जिनके लिए उन्हें लाखो रूपए मिल रहे है.
आरबीआई ने दी चेतावनी
RBI ने पुराने सिक्के व नोट (Old Note and Coin) की खरीदी-बिक्री करने वालो के लिए सूचना जारी करते हुए लिखा है की कुछ तत्व ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराने बैंक नोट और सिक्कों की बिक्री के लिए केंद्रीय बैंक के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं. RBI ने कहा की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोग लगातार ग्राहकों को चूना लगाने की फिराक में रहते हैं. इसके लिए वो रोजाना नए नए तरीके इजात करते हैं.
ट्वीट कर ये कहा
रिजर्व बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट जारी कर कहा, भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह बात सामने आई है कि कुछ तत्व गलत तरीके से भारतीय रिजर्व बैंक के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं और विभिन्न ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुराने बैंक नोट और सिक्कों को बेचने के लिए लोगों से शुल्क/ कमीशन या टैक्स मांग रहे हैं.'
RBI cautions the public not to fall prey to fictitious offers of buying/ selling of Old Banknotes and Coinshttps://t.co/y0e9KfSb0G — ReserveBankOfIndia (@RBI) August 4, 2021
रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा है, 'वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है और इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए किसी से कोई शुल्क या कमीशन कभी नहीं मांगेगा. साथ ही बैंक ने कहा है कि उसने किसी संस्था या व्यक्ति को इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी तरह का कोई प्राधिकार नहीं दिया है.'