Rakesh Jhunjhunwala Share Holdings: बिगबुल राकेश झुनझुनवाला किन कंपनियों के शेयर होल्ड करते हैं

Rakesh Jhunjhunwala Share Holdings: झुनझुनवाला की स्टॉक होल्डिंग देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे

Update: 2022-06-03 11:07 GMT

Rakesh Jhunjhunwala Share Market Tip: भारत के Stock Market के Big Bull राकेश झुनझुनवाला BSE और NSE में राज करते हैं. शेयर मार्केट के ज्ञान के दम पर उन्होंने इफरात संपत्ति खड़ी कर दी है, राकेश झुनझुनवाला अगर किसी कंपनी के शेयर में हाथ रख देते हैं तो वह रॉकेट की तरह उड़ने लगता है, शेयर मार्केट में कोई नए बंदे की एंट्री हो या फिर किसी को स्टॉक मार्केट के गेम में महारत हो लेकिन राकेश झुनझुनवाला से सभी शेयर मार्केट टिप लेना चाहते हैं. 

क्या आपने कभी सोचा है कि शेयर मार्केट के सरताज राकेश झुनझुनवाला ने किन कंपनियों के शेयर होल्ड किए हैं या राकेश झुनझुनवाला के पास कौन से शेयर हैं? अगर आप स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में नए-नए आए हैं तो बिगबूल की होल्डिंग लिस्ट जरूर देखनी चाहिए आखिर वो करोड़ों स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए इंस्पिरेशन जो हैं. 

राकेश झुनझुनवाला के पास किन कंपनियों के शेयर हैं (Rakesh Jhunjhunwala Share Holdings)

Shares held by Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला हमारे आपके तरह Retail Invester नहीं हैं. उनकी गिनती DII मतलब Domestic Individual Investor में होती है. झुनझुनवाला कई कंपनियों के बड़े शेयर होल्डर हैं जिनमे से ऐसी भी कई कंपनियां हैं जो लम्बे लॉस में चल रही हैं. लेकिन उनमे राकेश झुनझुनवाला का निवेश है इस लिए ऐसा माना जाता है कि एक न एक दिन लॉस में चल रही कंपनियां भी अच्छा रिटर्न देने लगेगीं 

राकेश झुनझुनवाला ने किन कंपनियों में निवेश किया है 

In How Many Companies Rakesh Jhunjhunwala Has Invested: वैसे तो राकेश झुनझुनवाला कभी अपनी होल्डिंग्स के बारे में खुलेआम बात नहीं करते लेकिन कुछ बिज़नेस रिपोर्ट्स के हिसाब से उन्होंने हज़ारों करोड़ रुपए दर्जनों कंपनियों में इन्वेस्ट किए हुए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की 31 से ज़्यादा कंपनियों में पार्टनरशिप है और वह उन कंपनियों के बड़े शेयर होल्डर हैं. आइये राकेश झुनझुनवाला के शेयर होल्डिंग लिस्ट देखते हैं 

Rakesh Jhunjhunwala Share Holding List In Hindi: 

  1. The Mandhana Retail Ventures  4 करोड़ 
  2. Nazara Technologies 403 करोड़ 
  3. Rallis India 368 करोड़ 
  4. Escorts 1608 करोड़ 
  5. Geojit Financial Services 90 करोड़ 
  6. Bilcare 12 करोड़ 
  7. Autoline Industries 6 करोड़ 
  8. Ion Exchange (India) 115 करोड़ 
  9. Multi Commodity Exchange of India 270 करोड़ 
  10. CRISIL 945 करोड़ 
  11. VIP Industries 309 करोड़ 
  12. Sterling Holiday Financial Services 1 करोड़ 
  13. Autoline Industries 5 करोड़ 
  14. Agro Tech Foods 69 करोड़ 
  15. Anant Raj 51 करोड़ 
  16. Dewan Housing Finance Corporation 17 करोड़ 
  17. Firstsource Solutions 225 करोड़ 
  18. Karur Vysya Bank 97 करोड़ 
  19. Prozone Intu Properties 8 करोड़ 
  20. DB Realty 41 करोड़ 
  21. Agro Tech Foods 42 करोड़ 
  22. NCC 75 करोड़ 
  23. Lupin 409 करोड़ 
  24. CRISIL 438 करोड़ 
  25. Agro Tech Foods 33 करोड़ 
  26. Jubilant Pharmova 99 करोड़ 
  27. Prakash Industries 15 करोड़ 
  28. Ion Exchange (India) 44 करोड़ 
  29. SpiceJet 35 करोड़ 
  30. Man Infraconstruction 27 करोड़ 

राकेश झुनझुनवाला के पास कितनी संपत्ति है 

Rakesh Jhunjhunwala Net Worth 2022: राकेश झुनझुनवाला के पास 550 करोड़ डॉलर की संपत्ति है मतलब 43,080.621 करोड़ रुपए 

Tags:    

Similar News