Rail Vikas Nigam Limited Share Price: हफ्ते के पहले ही दिन रॉकेट बना इस RVNL का शेयर
Rail Vikas Nigam Limited Share Price 24 July 2023: सोमवार को बाजर खुलते ही Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) के शेयरों में आज भारी उछाल देखने को मिली।;
Rail Vikas Nigam Limited Share Price 24 July 2023: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार को बाजर खुलते ही Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) के शेयरों में आज भारी उछाल देखने को मिली।
बता दे की Rail Vikas Nigam Limited का शेयर हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में 7.32 फीसदी उछाल के साथ 146.65 रुपये पर पहुंच गया। जो की Rail Vikas Nigam Limited Share 52 हफ्ते का टॉप लेवल है।
जानकारी के अनुसार पिछले सत्र में यह 136.65 रुपये पर बंद हुआ था। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने इस साल अपने निवेशकों को करीब 111% रिटर्न दिया है। बता दें की पिछले एक साल में Rail Vikas Nigam Limited Share में 368 फीसदी तेजी आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनीसाए सुबह 11 बजे यह 4.72 फीसदी की तेजी के साथ 143.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आरवीएनएल रेलवे की कंस्ट्रक्शन कंपनी है।
Rail Vikas Nigam Limited का पीई यानी प्राइस टु अर्निंग्स रेश्यो 22.47 है जबकि प्राइस टु बुक यानी पीबी 4.63 है। इसकी एवरेज टारगेट प्राइस 130 रुपये है। ब्रोकरेज हाउसेस ने इसमें नौ परसेंट गिरावट की आशंका जताई है। ले