Prudent Advisory Services IPO: 10 मई, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का आईपीओ होगा ओपन

Prudent Advisory Services IPO: इस समय शेयर बाजार में एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पर सबकी नजरें अटकी हुई है। लेकिन इस हफ्ते निवेशकों को निवेश के 3 नए अवसर प्राप्त होंगे।;

Update: 2022-05-09 08:07 GMT

Prudent Advisory Services IPO: इस समय शेयर बाजार में एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पर सबकी नजरें अटकी हुई है। लेकिन इस हफ्ते निवेशकों को निवेश के 3 नए अवसर प्राप्त होंगे। इनमें डेल्हीवरी, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज और विनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ (Delhivery, Prudent Corporate Advisory Services and Vinus Pipes & Tubes Limited IPO) शामिल है। इन आईपीओ का कुल आकार 6,000 करोड़ रुपए होगा।

इन तीनों में से सबसे पहले प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का आईपीओ (Prudent Advisory Services IPO) ओपन होगा। यह आईपीओ 10 मई को खुलेगा। जबकि डेल्हीवरी (Delhivery) और विनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ (Vinus Pipes & Tubes IPO) 11 मई को ओपन होंगे। विनस पाइल्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ 165.42 करोड़ रुपए और डेल्हीवेरी का आईपीओ 5,235 करोड़ रुपए का होगा। जबकि प्रूडेंट कॉरपोरेट का आईपीओ साइज (Prudent Corporate IPO Size) 538.61 करोड़ रुपए का है।

विदेशी निवेशकों ने निकाले करोड़ों रुपए

मई के पहले चार कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों से, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 6,400 करोड़ रुपए से अधिक निकाले हैं। पिछले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की, जिसका असर एफपीआई के ऊपर पड़ा है।

बाजार की नजर इन आंकड़ों पर होगी

बाजार की नजर विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने का बाजार पर असर होने की आशंका जताई जा सकती है। 11 मई को अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं, 12 मई को भारत में महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आने हैं। साथ ही एसबीआई, टाटा मोटर्स, यूपीएल, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और सिप्ला समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे।

निर्गम बंद होने में 1 दिन बाकी

एलआईसी के आईपीओ (LIC's IPO) में गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को पूर्ण अभिदान मिल गया है। निर्गम के तहत कुल 2,96,48,427 शेयरों को गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया था। इसकी तुलना में कुल 3,06,48,427 बोलियां मिल चुकी थीं। अभी इस निर्गम के बंद होने में 1 दिन बाकी है। शेयर बाजार में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एलआईसी के आईपीओ का अब तक कुल 1.59 गुना अभिदान मिला है।

Tags:    

Similar News