Profitable Business: सिर्फ 25,000 लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 3 लाख की कमाई, सरकार देगी 50% सब्सिडी
मोती की खेती से आप हर महीने लाखो रूपए की कमाई कर सकते है.
Profitable Business: अपना खुद का बिजनेस अगर आप करना चाहते है तो हम आपको एक खास आइडिया (how to start a business) देने जा रहे है. बता दे की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा नहीं बल्कि 25 से 30 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद हर महीने आपकी लाखो की कमाई होगी. से
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार की तरफ से 50 फीसदी तक सब्सिडी (get 50% subsidy) भी मिलेगी. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है मोती की खेती (Pearl farming). इसकी खेती करने के बाद आपका लखपति बनना लगभग तय है.
इन चीज़ो की होगी जरूरत
मोती की खेती के लिए एक तालाब, सीप ( जिससे मोती तैयार होता है) और ट्रेनिंग, इन तीन चीजों की जरूरत होती है. तालाब चाहे तो आप खुद के खर्च पर खुदवा सकते हैं या सरकार 50% सब्सिडी देती है, उसका भी लाभ ले सकते हैं.
ऐसे करे खेती
मोती की खेती करने के लिए आपको सीपियों को एक जाल में बांधकर 10 से 15 दिनों के लिए तालाब में डाल दिया जाता है, ताकि वो अपने मुताबिक अपना एनवायरमेंट क्रिएट कर सकें, इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है. सर्जरी यानी सीप के अंदर एक पार्टिकल या सांचा डाला जाता है. इसी सांचे पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बनाते हैं, जो आगे चलकर मोती बनता है. बता दे की एक सीप की कीमत लगभग 25 से 35 रूपए तक तैयार होती है. लेकिन बाजार में इसकी कमात 120 रुपये रहती है वो भी एक मोती की. बिकता है. इससे आसानी से 30 लाख रुपये सालाना कमाई हो सकती है.