PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश करने के फायदे जाने?, टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट
PPF में निवेश करना काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि, इस पर मिलने वाला ब्याज हर तिमाही के आधार पर बदलता रहता है।;
Benefits of Investing in Public Provident Fund Tax Free Investment: क्या आपके पास पैसा है लेकिन आपको कोई सही दिशा नहीं दिखाने वाला कि पैसा निवेश कहां करें? इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे विकल्प होते हैं। तो उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है कि कौनसा प्रोडक्ट फायदा देगा। कि पैसा निवेश कर सकें। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है। जो दूसरे Investment की तुलना में बहुत अलग होता है। यह ऐसा Investment है, जहां पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि निवेश पर शानदार रिटर्न भी प्राप्त होता है। साथ ही इनकम टैक्स भी फ्री (Income Tax Free Investment) रहता है।
लंबी अवधि पर निवेश करने पर मिलेगा शानदार फंड
अधिकतर लोग निवेश को ज्यादा अवधि तक चलाने पर यकीन मानते हैं। इससे अधिक फायदा होता है आपका नियमित निवेश आपको बड़ा फंड तैयार करने में सहायता करता है समझने के लिए अगर किसी व्यक्ति ने PPF अकाउंट में हर साल 1 लाख रुपए निवेश किया है तो 15 साल में उसका इन्वेस्टमेंट 15 लाख रुपए हो जाएगा। उस ब्याज से 12,12,139 रुपए की कमाई होगी। इस स्कीम में निवेश से उसके पास कुल 27 लाख 12 हजार 139 रुपए हों जाएंगे।
पीपीएफ में निवेश करने का फायदा
PPF में निवेश करना काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि, इस पर मिलने वाला ब्याज हर तिमाही के आधार पर बदलता रहता है। यानी अगर आपको किसी क्वॉर्टर में कम ब्याज मिला हो तो अगली तिमाही में अधिक ब्याज मिले। साथ ही ब्याज पर कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलता रहता है।
केंद्र सरकार पीपीएफ को करती है रेगुलेट
PPF को केंद्र सरकार सीधे रेगुलेट करती है और इस का ब्याज सरकार ही तय करती है। इस स्कीम में निवेश पर पूरी सुरक्षा होती है। अगर आप टैक्स छूट और शानदार रिटर्न वाले निवेश को ढूंढ रहे हैं। तो PPF में निवेश एक बेहतर विकल्प है। PPF में शानदार रिटर्न सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) और सीनियर सिटीजन स्कीम (Senior Citizen Scheme) में मिलता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में मिलती है इनकम टैक्स की छूट
PPF Investment में इनकम टैक्स की छूट मिलती है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में PPF निवेश पर ज्यादातर 1.5 लाख रुपए तक की छूट दी जाती है। PPF की स्कीम में कमाया गया ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा पूरी तरह से टैक्स फ्री रहता हैं।
शानदार ब्याज
जब फिस्क्ड डिपॉजिट (FD) को ब्याज और सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा माना जाता था। तो अगर रिटर्न की बात करें तो इस समय सबसे ज्यादा फायदा प्रोविडेंट फंड में मिलता है।